मुंबई: बीजेपी शिवसेना गठबंधन विधानसभा चुनाव जीतने का दम भर रहा है लेकिन क्या वाकई जीत की राह इतनी आसान होगी? शायद नहीं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीजेपी-शिवसेना के बागी नेता दोनों गठबंधन की जीत का गणित खराब कर सकते हैं. सीट बंटवारे के हिसाब से नंबरों पर नजर डालें तो 288 सीटों की विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते 164 सीटें गईं हैं तो वहीं शिवसेना 124 जगहों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.


इनमें से कई जगहों पर उम्मीदवार या तो दूसरी पार्टी से हैं या फिर मौजूदा विदायक का टिकट काटकर नए चेहरे पर दांव खेला गया है. इसी वजह से स्थानीय नेता बेहद नाराज बताए जा रहे हैं. ये नाराजगी बगावत के रूप में गठबंधन को चुनौती देती नजर आ रही है.


एबीपी न्यूज़ के पास मौजूद बाग़ियों की सूची कुल 114 उम्मीदवारों के नाम बता रही है जो बीजेपी-सेना गठबंधन को मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इनमें से कुछ लोगों को बीजेपी-सेना मनाने में कामयाब हुए लेकिन कुछ अभी भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.


वर्तमान स्थिति को देखते हुए बीजेपी- शिवसेना गठबंधन ने ‘अबकी बार 220 पार' कानारा दिया है. ये नारा सही साबित करने के लिए बाग़ियों का मत और मन बदलने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे ने हॉट लाइन के ज़रिए खुद कमान संभाली थी. दोनों नेताओं को बाग़ियों को मनाने में कामयाबी तो मिली लेकिन कुछ नेता अभी भी चुनौती बने हुए हैं.


जिन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया
कणकवली – भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितीश राणे के सामने शिवसेना के बागी सतिश सावंत ने बगावत की है.
सावंतवाडी – शिवसेना के मंत्री दिपक केसरकर के सामने भाजपा के बागी राजन तेली खड़े हैं.
बांद्रा पूर्व – मुंबई के मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर के सामने शिवसेना की बागी तृप्ती सावंत फ़ॉर्म भर चुकी हैं.
अंधेरी पूर्व - मुरजी पटेल vs (रमेश लटके, शिवसेना)
कल्याण पश्चिम- नरेंद्र पवार vs (विश्वनाथ भोईर, शिवसेना)
बोईसर- संतोष शिवराम जनाठे vs (विलास तरे, शिवसेना)
विक्रमगड- सुरेखा थेतले, vs (हेमंत सावरा, भाजप)


मुकताईनगर - एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के सामने शिवसेना के चंद्रकांत पाटिल निर्दलीय नामांकन भर खड़े है. नासिक पूर्व में बीजेपी के राहुल डिकले के सामने मौजूदा विेधायक बालासाहेब सानप खड़े हैं तो नासिक पश्चिम में बीजेपी की सीमा हिरे के सामने विलास शिंदे बागी बने है.


इसी तरह पश्चिम महाराष्ट्र के माण खटाव, पंढरपुर, मराठवाडा के औरंगाबाद पश्चिम, उत्तर महाराष्ट्र के देवली, शिंदखेडा, नंदुरबार और विदर्भ के रामटेक, गोंदिया, तुमसर में बागी बीजेपी-शिवसेना को चुनौती दे रहे हैं. वहीं बीड, नांदगाव, श्रीगोंदा, औसा, फुलंब्री, सिलावटों, नागपुर दक्षिण, कळमनुरी जैसी सीटों पर बाग़ी उम्मीदवारों को मनाने में बीजेपी-सेना कामयाब रही है. 27 विधानसभा सीट पर बाग़ियों का नुक़सान हो सकता है. और इस नुक़सान को कम करने बीजेपी- शिवसेना जुटी हुई है.