Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल) को होना है. 102 सीटों पर कुल 1625 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हुंकार भर रहे हैं. इनमें 135 महिला उम्मीदवार है, जो अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं.


आपराधिक मामलों की बात की जाए तो पहले चरण में 10 उम्मीदवारों में एक पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, तीन उम्मीदवारों में एक पर करोड़पति प्रत्याशी है. पहले चरण के सियासी रण में 161 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें सात ऐसे उम्मीदवार हैं जिन पर हत्या व 19 पर हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज है. 8 प्रत्याशियों पर महिला के खिलाफ अपराध और एक के खिलाफ रेप का मुकदमा भी दर्ज है.


बीजेपी के 14 और कांग्रेस के 8 दर्ज है मुकदमा


पहले चरण में बीजेपी के 77 प्रत्याशियों में 14 के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, कांग्रेस के 56 प्रत्याशियों में आठ प्रत्याशियों भी मुकदमे दर्ज हैं. बसपा के पास आठ, द्रमुक और अन्नाद्रमुक के छह- छह, सपा और आरजेडी के दो-दो और टीएमसी के एक उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.


पहले चरण में हैं 450 करोड़पति उम्मीदवार


पहले चरण में सियासी मैदान में उतरे 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें 69 भाजपा के उम्मीदवार हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस है. कांग्रेस के 49 प्रत्याशी करोड़पति हैं. अन्नाद्रमुक के 35, द्रमुक के 21 और बसपा के 18 सांसद करोड़ो की संपत्ति के मालिक है. टीएमसी और आरजेडी के 4-4 प्रत्याशी करोड़पति हैं. अन्नाद्रमुक के प्रत्याशियों के पास औसत सम्पत्ति 35.61 करोड़ है. वहीं, द्रमुक की 31.22, कांग्रेस की 27.79 और भाजपा के उम्मीदवारों के पास 22.37 करोड़ की संपत्ति है. यह जानकारी इन्होनें अपने हलफनामे में दी है.


नकुलनाथ के पास सबसे ज्यादा संपत्ति


कांग्रेस पार्टी के छिंदवाड़ा से उम्मीदवार नकुलनाथ ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 716.94 करोड़ की संपत्ति है, अगर देखा जाए तो उनके पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. दूसरे नंबर पर एआईएडीएमके के प्रत्याशी अशोक कुमार हैं जो 662.46 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. भाजपा के देवनाथन यादव टी के पास 304.92 करोड़ की संपत्ति है.


दस उम्मीदवारों के पास शून्य संपत्ति


पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवार ऐसे हैं. जिनकी संपत्ति शून्य है. नामांकन के वक्त दाखिल हलफनामा में उन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताया है. निर्दल उम्मीदवारों में पोनराज के (थूथुक्कूड़ी), सुरियामुथु (चेन्नई उत्तर) की सबसे कम संपत्ति है.


ये भी पढ़ें: रायबरेली का दुर्ग जीतने के लिए BJP का खास प्लान, जानिए कब हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान