Ravindra Jadeja Campaigns for Wife Rivaba: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए जामनगर उत्तर (Jamnagar North) सीट से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadega) के पति और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि, अभी वह ज्यादातर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी के लिए प्रचार कर रहे हैं. 


रिवाबा जडेजा ने सोमवार (14 नवंबर) को जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इससे पहले 13 नवंबर की शाम को रविंद्र जडेजा ने अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर गुजराती भाषा में एक 53 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी पत्नी के लिए समर्थन मांगते नजर आए. उन्होंने जनता से पत्नी की जीत के लिए महौल बनाने की अपील की. 


भगवा कुर्ता पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे जडेजा


नामांकन से पहले रिवाबा जामनगर स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचीं तो पति रविंद्र जडेजा साथ में थे. नामांकन से पहले एक कार्यक्रम रखा गया था. मौके पर काफी समर्थक इकट्ठे हो गए थे. माहौल एक रैली की तरह बन गया था. अपने वीडियो में रविंद्र जडेजा ने लोगों से भारी संख्या में पहुंचने के लिए अपील भी की थी. 


नामांकन के लिए पहुंचीं रिवाबा ने जहां पीली साड़ी पहनी थी तो वहीं, रविंद्र जडेजा ने भगवा रंग का कुर्ता धारण किया हुआ था. बीजेपी को आमतौर पर भगवा पार्टी कहकर भी संबोधित किया जाता है. जडेजा के भगवा कुर्ता पहनने से ऐसी अटकलें जोड़ पकड़ने लगीं कि वह जल्द बीजेपी में शामिल होंगे. 


पत्नी के लिए मीडिया से यह बोले जडेजा


इस मौके पर रविंद्र जडेजा ने मीडिया से कहा, ''विधायक उम्मीदवार के तौर पर यह उनका (रिवाब जडेजा) पहला मौका है और वह काफी कुछ सीखेंगी. मैं आशा करता हूं कि उनको इसमें प्रगति मिलेगी. वह मददगार स्वभाव वाली हैं और हमेशा लोगों की मदद करना चाहती है, इसलिए राजनीति में शामिल हो गईं. वह पीएम मोदी के रास्ते पर चलकर लोगों के लिए काम करना चाहती हैं.''


बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने पर हाल में रिवाबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था पति रविंद्र जडेजा उनके लिए प्रचार करेंगे. रिवाबा की ननद यानी रविंद्र जडेजा की बहन नैना ने भाभी को टिकट दिए जाने का विरोध किया है. नैना कांग्रेस नेता हैं और अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए रिवाबा का विरोध कर रही है. रविंद्र जडेजा अब तक अपनी पत्नी का समर्थन करते तो नजर आए हैं लेकिन बहन नैना को लेकर उनकी एक भी पोस्ट नहीं आई है. 


रिवाबा को टिकट मिलने पर ऐसा था जडेजा का रिएक्शन


रिवाबा को बीजेपी का टिकट मिलने पर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर पत्नी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार भी जताया था. रविंद्र जडेजा ने लिखा था, ''मेरी पत्नी को विधान सभा चुनाव में बीजेपी का टिकट मिलने पर बहुत बधाई. मुझे आपके सभी प्रयासों और आपकी कड़ी मेहनत पर बहुत गर्व है. मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं, आप समाज के विकास के लिए ऐसे ही काम करती रहें. मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और श्री अमित शाह जी को उनकी क्षमताओं पर विश्वास करने और उन्हें नेक काम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.''


रिवाबा की समाज सेवा को ऐसे देखते आए हैं जडेजा 


पिछले महीने (17 अक्टूबर को) रविंद्र जडेजा ने रिवाबा की तस्वीर वाले गुजराती में लिखे गए एक पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, ''आप पर बहुत गर्व है. 200 गांवों में जाना और हमारे समाज में लोगों की मदद करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. आप जो अद्भुत काम कर रही हैं, उसे करती रहें और इस नेक काम के जरिये आप और भी लोगों की सेवा करें. भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखें.''


जामनगर उत्तर सीट पर रिवाबा का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार दीपेन्द्रसिंह जडेजा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कर्सन करमोर से है. करमोर पहले बीजेपी में थे और जामनगर में उप महापौर रह चुके हैं. मौजूदा विधायक धर्मेंद्रसिंह जडेजा टिकट कटने से के बाद से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. बता दें कि गुजरात में दो चरणों एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. वहीं आठ दिसंबर को हिमाचल के साथ मतगणना होगी.


यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: पहले चरण के लिए कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, खरगे-सोनिया-राहुल-प्रियंका-गहलोत समेत 40 नेताओं के नाम