HP Assembly Elections 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 दिसंबर यानी शनिवार को वोटिंग है. पिछले हफ्ते, चुनाव आयोग की एक टीम ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में दौरा पर थी. यहां 16 मतदाताओं के लिए एक बूथ लगाया गया है. यहां राज्य के 7,881 मतदान केंद्रों में सबसे कम मतदाता है. चुनाव अधिकारियों ने निवासियों को उनके वोटिंग और आधार कार्ड को लेकर भी जो समस्याएं थीं उसमें मदद की.
किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के करीब 50 लोगों के इस गांव में पहुंचते-पहुंचते राज्य के बाकी हिस्सों में चल रहे जोरदार चुनाव प्रचार की गूंज लगभग शांत हो जाती. किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने सूरत नेगी को मैदान में उतारा है, जो मौजूदा कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी के खिलाफ हैं.
किस बात पर ज्यादा खुश हैं गांव वाले
इस इलाके में रहने वाले लोग होने वाले विधानसभा चुनाव से ज्यादा इस बात से खुश है कि चुनाव के चलते उस इलाके में बाहरी लोग ज्यादा आएंगे. 27 साल के तेनजिन गोनपो और उनकी 26 साल की पत्नी ने इंडियन एक्प्रेस से बात करते हुए कहा कि वो खुश हैं. ये कपल इसी इलाके में एक ढाबा चलाते हैं. तेनजिन इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे.
क्या है दोनों पार्टियों का चुनावी वादा
दोनों दलों ने अपने बेहतरीन उम्मीदवार को इस सीट से उतारा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के कई दौरे किए हैं और सत्तारूढ़ बीजेपी ने समान नागरिक संहिता से लेकर 8 लाख नौकरियों तक के कई वादे किए हैं. कांग्रेस ने 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को 1,500 रुपये देने का वादा किया है और आश्वासन दिया है कि वह पुरानी पेंशन योजना को वापस लाएगी.
तेनजिन ने क्या कहा
तेनजिन ने कहा कि "चुनाव महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमें अपना जीवन यापन करना है और हम केवल सरकारी लाभों पर भरोसा नहीं कर सकते. हमारे लिए, यह अस्तित्व के बारे में है. पहले हम बारिश से बचते आए हैं, फिर हम सर्दी से बचते हैं. और कहीं न कहीं इन सब के बीच हमें अपना जीवन यापन करना होता हैं. कोई अगर कोई आकर हमसे मिलता है, हम खुश होते हैं.''
किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि लोग हमें बताते हैं कि 16 एक छोटी संख्या है, लेकिन चुनावी उद्देश्यों के लिए, यह एक महत्वपूर्ण संख्या है. क्योंकि नीति हर एक मतदाता पर ध्यान केंद्रित करने की है. यहां के लोग हमारे लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं. प्रशासन यह भी सुनिश्चित करेगा कि उन्हें हर कदम पर हमारी मदद मिले.