राजनीति में टिकट कट जाने का दर्द क्या है ये कोई उम्मीदवार ही बता सकता है. चुनाव की तैयारियों में लगे कई प्रत्याशियों को पार्टी टिकट नहीं देती और उनकी जगह किसी नए या पार्टी के दूसरे सदस्य को उस सीट से चुनावी मैदान में उतार देती है. इसके बाद वो सदस्य जो टिकट की आस में था वो या तो बागी हो जाता है या भावुक होकर रो पड़ता है. ऐसा ही हुआ  कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी महेश्वर सिंह के  साथ भी. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. टिकट कटने के कारण महेश्वर सिंह मंच पर ही भावुक हो गए. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंच पर मौजूद थे.


महेश्वर सिंह हुए भावुक


महेश्वर सिंह कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी रहे हैं. हालांकि इस बार इस सीट से नामांकन के आखिरी दिन पार्टी ने उनकी जगह किसी दूसरे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार दिया. भावुक महेश्वर सिंह इसके बाद कुल्लू रे प्रदर्शनी मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान रो पड़े.


बता दें कि महेश्वर सिंह की जगह पार्टी ने इस बार कुल्लू सीट से नरोत्तम ठाकुर को टिकट दिया है. भावुक महेश्वर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान मंच से नरोत्तम ठाकुर से कहा कि वो कुल्लू की जनता का ध्यान रखें. ऐसा कहते हुए महेश्वर सिंह इतने बावुक हो गए कि मंच पर मौजूद साथियों को उन्हें संभालना पड़ा और कुर्सी पर बैठाना पड़ा. इस दौरान नड्डा ने भी महेश्वर सिंह के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ढांढस बंधाया.


बता दें हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटिंग 12 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. अब सभी राजनीतिक पार्टियां राज्य में सरकार बनाने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. चुनावी मुकाबले में आमने-सामने आने वाले प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) है. राज्य में बीजेपी सत्ता में है और 2017 में पार्टी ने हिमाचल विधानसभा में 43 सीटें जीती थीं.