Hyderabad Lok Sabha Election Live Results 2024: तेलंगाना की सबसे चर्चित लोकसभा सीट हैदराबाद के लिए वोटों की काउंटिंग जारी है. रुझानों में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी फिलहाल पीछे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता नंबर 1 पर चल रही हैं. बता दें कि इस लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोटिंग हुई और 61 फीसदी मतदान हुआ था.


तेलंगाना में हैदराबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी साल 2019 में 282186  वोटों के साथ जीते थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी से डॉ. भगवंत राव वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे. उस समय तेलांगना राष्‍ट्र समि‍ति के श्रीकांत 63239 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे थे.


हैदराबाद एक शहरी संसदीय क्षेत्र है जहां साक्षरता दर 81.71% के करीब है. 2014 के डेटा के मुताबिक यहां 18 लाख से ज्‍यादा मतदाता हैं, जिनमें से 9,60,480 पुरुष और 8,62,516 महिलाएं मतदाता हैं. 221 मतदाता अन्य अथवा थर्ड जेंडर हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 3.89% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 1.24% के करीब है.


बीजेपी ने यहां से माधवी लता को उतारा है और उन्होंने पूरी गर्मजोशी के साथ चुनाव लड़ा है. डॉ. माधवी विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. हिंदुत्व के लिए वह अक्सर मुखर होती दिखाई देती हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी उनका ये रुप देखने को मिला. अस्पताल की चेयरपर्सन होने के अलावा माधवी लता भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्होंने कोटी महिला कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया था.  हिंदू धर्म को लेकर उनके भाषण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और चुनाव प्रचार में भी उन्होंने इसका इस्तेमाल किया. इस सीट से पहले भगवत राव ने चुनाव लड़ा था. पहली बार भाजपा ने हैदराबाद से महिला प्रत्याशी पर दांव खेला है.