Uttar Pradesh Assembly Election 2022: अपनी गाड़ी पर हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मैं यूपी के सीएम से कहना चाहता हूं कि कृपया ठीक से जांच करें. आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच को लेकर एनएसए लगाया. ओवैसी बोले इस मामले में भी न्याय दो, यूपी की जनता को पता चल जाएगा कि आप स्वतंत्र हैं. अगर यह कट्टरता कायम रहती है तो ये आतंकवाद और सांप्रदायिकता में बदल सकती है.


उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर फायरिंग की घटना पर 7 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) संसद में विस्तृत जवाब देंगे. वहीं पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने लोकसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है.


AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोली चलाने के मामले में हापुड़ पुलिस का दावा है कि आरोपी सचिन और शुभम ने जान से मार देने की नीयत से गोली चलाई थी. एसपी ने एबीपी न्यूज को बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बयान दिया है कि दोनों ने ओवैसी को जान से मारने के मकसद से गोली चलाई थी. हालांकि, भागते हुए गोली चलाने के चलते गोली कार के निचले हिस्से पर जा लगी. 


ओवैसी पर फायरिंग के मामले में पकड़े गए आरोपी सचिन का कबूलनामा सामने आया है. सचिन ने पुलिस को बताया कि उसने ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी से नजदीकी बनाई उसके बाद सबसे पहले मेरठ और फिर किठौर की रैली में ओवैसी की हत्या करने की कोशिश की लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते वो उस दौरान सफल नहीं हो सके. जिसके बाद उन्होंने टोल प्लाजा पर हमला किया. सचिन ने बताया कि, ओवैसी ने पहली गोली चलाते हुए देख लिया था जिस कारण वो कार में अंदर नीचे छिप गया इसलिए उन्होंने कार के नीचे गोली चलाई. सचिन ने बताया कि उन्हें लगा कि वो मर गया तो हम भाग गए.


 






एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी (Owaisi) की कार पर फायरिंग के बाद वो लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने भी पहुंचे थे. सांसद ओवैसी ने लोकसभा में खुद पर हुए हमले को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने इस दौरान उन्हें दी जाने वाली सुरक्षा पर भी जवाब दिया और कहा कि, मैं घुटन वाली जिंदगी नहीं जी सकता हूं. उन्होंने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया.


ओवैसी ने संसद में अपने भाषण के दौरान पूछा कि आखिर ये कौन लोग हैं जो गोली पर भरोसा करते हैं, बैलेट पर नहीं करते. ये कौन लोग हैं, जिन्हें संविधान पर भरोसा नहीं रहा. मैं कोई सियासी बयानबाजी नहीं करूंगा. मैं दो बार का विधायक हूं और चार बार का सांसद हूं. ओवैसी ने कहा कि, ये लोग नफरत से भर चुके हैं. ऐसे में भारत में राइट विंग कम्युनलिज्म और टेररिज्म बढ़ेगा. जो गलती एनडीए-1 ने की थी वो गलती आप भी करने जा रहे हैं. इससे आपको और आपकी सरकार को ही नुकसान होगा.  


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


BMC Budget 2022: मुंबई में छोटे फ्लैट मालिकों को बड़ी राहत, BMC ने माफ किया 100 प्रतिशत टैक्स