IANS CVoter Anger Index: देश में इस साल के आखिरी में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उनमें तेलंगाना, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश की सरकारों के खिलाफ लोगों का गुस्सा सबसे ज्यादा है. आईएएनएस सीवोटर सर्वे में इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.


आईएएनएस सीवोटर एंगर इंडेक्स के अनुसार, जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें से मतदाता तेलंगाना और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से सबसे ज्यादा नाराज हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में मौजूदा विधायकों को मतदाताओं के सबसे कम गुस्से का सामना करना पड़ा.


किन राज्यों के विधायकों से वोटर्स सबसे ज्यादा नाराज?
तेलंगाना और राजस्थान के सीएम को मौजूदा विधायकों की तुलना में बहुत अधिक एंगर इंडेक्स स्कोर का सामना करना पड़ रहा है. जबकि छत्तीसगढ़ में 44 के स्कोर के साथ मतदाता मौजूदा विधायकों से नाराज हैं. तेलंगाना में केवल 27.6 और राजस्थान में केवल 28.3 मतदाता मौजूदा विधायकों से नाराज हैं. आंध्र प्रदेश में 44.9, मिजोरम में 41.2 और मध्य प्रदेश में 40.4 वोटर्स मौजूदा विधायकों से नाराज हैं.


भूपेश बघेल सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में अपने समकक्षों के बीच सबसे लोकप्रिय हैं. आईएएनएस सीवोटर एंगर इंडेक्स के अनुसार, भूपेश बघेल को लोगों के बीच सबसे कम गुस्से का सामना करना पड़ा है. राज्य स्तर के शासन से नाराज़ हर 100 मतदाताओं में से, भूपेश बघेल की संख्या सबसे कम 25.4 है. चुनावी राज्यों में बघेल को सबसे कम गुस्से का सामना करना पड़ता है, जिसका मतलब यह भी है कि वह इनमें से सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.


तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मतदाता सबसे ज्यादा नाराज 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से 50.2 मतदाता सबसे ज्यादा नाराज हैं. उनके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नंबर आता है, उनका स्कोर 49.2 है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी का स्कोर 35.1 है. जबकि, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान का स्कोर 27 और मिजोरम के सीएम जोरमथांगा का स्कोर 37.1 है.


ये भी पढ़ें- One Nation One Election: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- भारत और भारतीयों के हित में 'एक राष्ट्र एक चुनाव'