रविंद्र जडेजा का बीजेपी को सपोर्ट, अब टीम में सेलेक्शन के बाद मोदी ने दी बधाई
रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर कहा कि वह बीजेपी को सपोर्ट करते हैं. जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.
नई दिल्लीः ICC वर्ल्ड कप 2019 के लिए रविंद्र जडेजा का चयन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है. पीएम मोदी ने कहा, ''धन्यवाद, वर्ल्ड कप 2019 के लिए आपका चयन हुआ है. इसके लिए मेरी ओर से आपको शुभकानाएं.''
इससे पहले रविन्द्र जडेजा ने ट्विटर के जरिए खुलकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थन किया था. उन्होंने कहा, ''मैं बीजेपी को अपना समर्थन करता हूं. जय हिंद.''
इस ट्वीट में उन्होंने अपनी पत्नी का हैशटैग भी इस्तेमाल किया और साथ ही नरेंद्र मोदी को भी जोड़ा. जडेजा ने ट्वीट के दौरान नीचे बीजेपी की फोटो भी लगाई. बता दें कि करीब महीने भर पहले ही जडेजा की पत्नी बीजेपी में शामिल हुई थी.
जडेजा के पिता और बहन ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की उपस्थिति में रविवार को गुजरात में कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान जामनगर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार मुलु कंडोरिया भी उपस्थित थे.
पिछले साल रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी. पीएम से मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तस्वीर जारी कर ट्वीट किया था.
तस्वीर के साथ लिखा था कि क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के साथ शानदार बातचीत हुई. गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं और 23 अप्रैल को तीसरे चरण में सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा के शामिल होने पर देखिए उनकी बहन की प्रतिक्रिया