अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बताया बीजेपी का एजेंट, बोले- कांग्रेस नहीं होती तो दीदी जैसे नेता नहीं होते
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पूरे भारत में कांग्रेस के 700 विधायक हैं. दीदी के पास हैं? कांग्रेस के पास विपक्ष के कुल वोट शेयर का 20% है, क्या उनके पास है?cc
ममता बनर्जी के कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर अधीर रंजन चौधरी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणी क्यों कर रहे हैं? अगर कांग्रेस नहीं होती तो ममता बनर्जी जैसे नेता पैदा नहीं होते.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्हें यह याद रखना चाहिए. वह बीजेपी को खुश करने के लिए गोवा गईं, उन्होंने कांग्रेस को हरा दिया. आपने गोवा में कांग्रेस को कमजोर किया, यह सब जानते हैं. उन्होंने कहा है कि पागल व्यक्ति को जवाब देना सही नहीं है, पूरे भारत में कांग्रेस के 700 विधायक हैं. दीदी के पास हैं? कांग्रेस के पास विपक्ष के कुल वोट शेयर का 20% है. क्या उनके पास है?
Why are you making remarks against Congress? If Congress didn't exist then people like Mamata Banerjee would not have been born. She should remember this. They went to Goa to please BJP, they made Congress lose. You weakened Congress in Goa, everyone knows this: AR Chowdhury pic.twitter.com/8Yy8LfgAci
— ANI (@ANI) March 12, 2022
अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे (ममता बनर्जी) BJP को खुश करने और BJP के एजेंट के रूप में काम करने के लिए ऐसा कह रही हैं. प्रासंगिक बने रहने के लिए वह इस तरह की बातें कहती हैं.
ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर (2024 का आम चुनाव) लड़ सकते हैं. अभी के लिए आक्रामक न हों, सकारात्मक रहें. यह जीत (4 राज्यों में विधानसभा चुनाव) भाजपा के लिए एक बड़ी क्षति होगी. ममता बनर्जी ने कहा कि 2022 के चुनाव परिणाम 2024 चुनावों के भाग्य का फैसला करेंगे यह कहना अव्यावहारिक है.
ये भी पढ़ें- गांधीनगर में लगे मोदी- मोदी के नारे, रक्षा यूनिवर्सिटी में बोले पीएम- हमें न्याय तंत्र को और दुरुस्त करने की है जरूरत