दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली चुनाव में प्रचार अभियान अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. मतदान से पहले कोई भी पार्टी अपने प्रचार अभियान में किसी तरह की कमी नहीं रहने देना चाहती. दिल्ली में अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिशों में लगी कांग्रेस ने सिख वोटर्स को लुभाने के लिए बड़ा कार्ड खेलने का फैसला किया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे.


मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं करने के अलावा रोड शो में भी हिस्सा लेंगे.


पंजाब कांग्रेस समिति के प्रवक्ता ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रोग्राम की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ''अमरिंदर सिंह हरि नगर में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सेतिया के पक्ष में तीन फरवरी को मीटिंग करेंगे. तीन फरवरी को मीटिंग करने के बाद कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा के लिए अमरिंदर सिंह रोड़ शो करेंगे.''


चार फरवरी को अमरिंदर सिंह कस्तूरबा नगर में पार्टी कैंडिडेट अभिषेक दत्त के लिए प्रचार करेंगे, जबकि वह इसके बाद जंगपुरा में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए जनसभा करेंगे. अमरिंदर सिंह पांच फरवरी को भी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. हालांकि पांच फरवरी के उनके कार्यक्रम की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.


दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, चुनाव आयोग ने इसलिए नोटिस भेजा


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब से कांग्रेस के एक और नेता नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शुमार है. कांग्रेस दिल्ली में 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


दिल्ली चुनाव: बीजेपी आज जारी कर सकती है घोषणापत्र, इन तीन मुद्दों पर रह सकता है फोकस


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.