Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार पाकिस्तान से आए करीब 1032 हिंदू शरणार्थी इस चुनाव में वोट डालने वाले हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के डीएम ने सभी शरणार्थियों को पिछले 5 साल में भारत की नागरिकता दी है. साल 2016 से ही अहमदाबाद के डीएम ने पाकिस्तान से आये 1032 हिंदुओं को नागरिकता देने का काम जारी रखा है. यह सभी लोग पाकिस्तान में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के कारण वहां से जान बचा कर यहां आ गए थे.
2016 और 2018 के गजट के अनुसार, अहमदाबाद, गांधीनगर और भुज के डीएम को नागरिकता देने का अधिकार मिला है. केंद्र और राज्य के इंटेलिजेंस एजेंसी के जांच करने के बाद डीएम हिंदू, सिख, ईसाई और पारसी लोगों को नागरिकता दे सकता है.
गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने भी दी थी नागरिकता
इसी साल अगस्त महीने में राज्य गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने 40 और पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी को अहमदाबाद के डीएम के ऑफिस पर ही नागरिकता दी थी. उनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम दिलीप माहेश्वरी (36 साल) है, ने कहा कि वह साल 1995 से ही वीजा लेने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि उनको साल 2008 में उन्हें भारत का टूरिस्ट वीजा मिला था, लेकिन उस वीजा के एक्सपायर होने के कारण वह पाकिस्तान वापस चले गए. साल 2013 में उन्हें लंबी अवधि के लिए वीजा मिल गया तब से वह गुजरात में ही रह रहे थे, अब उन्हें नागरिकता मिल गई.
2021 में मिली नागरिकता
साल 2021 में ही दिलीप को भारत की नागरिकता मिल गई थी, जबकि उसकी पत्नी माया को इसी साल नागरिकता मिली है. दिलीप ने कहा कि बंटवारे के समय ही उनके दूर के रिश्तेदार भारत वापस आ गए थे, लेकिन उनका परिवार वहीं रहा. दिलीप ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही भारतीय नागरिक होने का मन बना लिया था. दिलीप पाकिस्तान के मीठी शहर के रहने वाले हैं. उन्होंने वहां के सिंधी मीडियम स्कूल से पढ़ाई किया है. दिलीप ने यह भी कहा कि वह इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे इसको लेकर वह काफी खुश हैं.
कब होंगे चुनाव
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दुसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव: पाकिस्तान से आए 1032 हिंदू भारतीय नागरिक के रूप में पहली बार मतदान करेंगे
ABP Live
Updated at:
07 Nov 2022 01:31 PM (IST)
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात सरकार ने पाकिस्तान से वापस आये करीब 1032 हिंदुओं को भारत की नागरिकता दी है. इस चुनाव में यह सारे लोग वोट डालने वाले हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर
NEXT
PREV
Published at:
07 Nov 2022 01:16 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -