Gujarat Assembly Elections 2022 : ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'देश में चुनाव आते ही बीजेपी को CAA की याद आती है'
Gujarat Election 2022: ममता बनर्जी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में चुनाव आते ही बीजेपी को CAA की याद आती है.
Gujarat Assembly Elections 2022 : पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी की पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नागरिकता संशोधन बिल और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स कानून को गुजरात चुनाव में अहम हथियार बना कर चुनाव को पोलराइज करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि वह कभी भी नागरिकता संशोधन बिल को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बंगाल में भी भगवाकरण करना चाहती है. वह बंगाल के दो हिस्से करना चाहती है. हालांकि मेरे रहते हुए वह ऐसा कभी नहीं कर पाएगी.
चुनाव आते ही बीजेपी को CAA की याद आती है
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जब भी कोई चुनाव आता है, बीजेपी सीएए (CAA)और एनआरसी (NRC) जैसे मुद्दे को हवा देती है. अभी गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर बीजेपी एक बार फिर से नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे को हवा दे रही है.
ममता ने क्या कहा
अपने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए ममता ने कहा कि क्या बीजेपी देश में यह तय करेगी की कौन देश का नागरिक है या नहीं. उन्होंने मतुआ समाज पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि वह भी इस देश के नागरिक हैं. उन्होंने कहा कि मतुआ समाज के ज्यादातर बंगाल और बांग्लादेश में रहते हैं.
विपक्षी नेताओं को जेल में भेजती है बीजेपी
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी लगभग हर एक राज्य में सत्ता में रह चुकी है. बीजेपी अपने विपक्षी पार्टियों पर हमेशा निशाना साधते रहती है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं को किसी केस में फंसाकर उन्हें जेल में डालने का भी काम बीजेपी बहुत तेजी से करती है. गुजरात चुनाव को लेकर ममता ने केंद्र सरकार पर काफी हमला बोला है.