Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश से एबीपी नील्सन के ओपिनियन पोल में बीजेपी, महागठबंधन और कांग्रेस के बड़े चेहरों को लेकर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. एबीपी-नील्सन के सर्वे में महेश शर्मा समेत चार केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव हारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं यूपीए सरकार में मंत्री रहे आरपीएन सिंह, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल भी एक बार फिर लोकसभा का चुनाव हार सकते हैं. महागठबंधन के उम्मीदवार अजित सिंह को भी लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है.


चार केंद्रीय मंत्री चुनाव हार रहे हैं


गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है. गाजीपुर से लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का चुनाव जीतना भी मुश्किल लग रहा है. एबीपी-नील्सन के सर्वे में मनोज सिन्हा चुनाव हारते हुए दिखाई दे रहे हैं.


बागपत सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह को भी लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री और फतेहपुर से लोकसभा सांसद निरंजन ज्योति भी लोकसभा का चुनाव हार सकती हैं.


2014 के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जगदंबिका पाल को भी इस बार चुनाव जीतना मुश्किल लग रहा है. रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा और इलाहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को भी हार का सामना करना पड़ सकता है.


अजीत सिंह का जीतना मुश्किल


मुजफ्फनगर से महागठबंधन के उम्मीदवार और आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह को भी चुनाव में हार मिल सकती है. अजीत सिंह इस बार बागपत की बजाए मुजफ्फनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. इनका सीधा मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान से है.


कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव हारेंगे


प्रियंका गांधी की नियुक्ति से कांग्रेसी खेमे में भले ही खुशी का लहर हो. लेकिन एबीपी के सर्वे में कांग्रेस के सभी बड़े नेता चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक कानपुर से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को हार सकते हैं. कुशीनगर से कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन सिंह भी चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं. फतेहपुर सिकरी से कांग्रेस ने यूपी पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया है, पर इनका चुनाव जीतना मुश्किल है.


सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद की काफी चर्चा में हैं, लेकिन सर्वे में वह चुनाव जीतते हुए नहीं दिख रहे. मुरादाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढी भी चुनाव हारते दिख रहे हैं. फर्रुखाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का चुनाव जीतना मुश्किल है.


ABP News-Nielsen UP Survey: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 27 में से 15 सीटों पर महागठबंधन करेगा कब्जा, NDA 12 सीटों पर सिमटेगा