Lok Sabha Election 2024: मतदान के दिन I.N.D.I.A. का मंथन, नहीं जाएंगे ममता बनर्जी और एमके स्टालिन, जानें- वजह
INDIA Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं. मगर रिजल्ट से पहले ही इंडिया गठबंधन ने कमर कसना शुरू कर दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज बैठक होने वाली है.
![Lok Sabha Election 2024: मतदान के दिन I.N.D.I.A. का मंथन, नहीं जाएंगे ममता बनर्जी और एमके स्टालिन, जानें- वजह INDIA Alliance Meeting At Congress President Mallikarjun Kharge House West Bengal CM Mamata Banerjee DMK MK Stalin Absent Lok Sabha Election 2024: मतदान के दिन I.N.D.I.A. का मंथन, नहीं जाएंगे ममता बनर्जी और एमके स्टालिन, जानें- वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/a1e7582408bb596289f76fdb849cde1c1717230457027837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
INDIA Alliance Meeting: देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज यानी शनिवार (1 जून) को 'इंडिया' गठबंधन की बैठक बुलाई है. यह बैठक आज दोपहर तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित की गई है. कांग्रेस की माने तो इस बैठक में गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
हालांकि खबर ये भी है कि कुछ बड़े नेता जैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस बैठक में अनुपस्थित रह सकते हैं. दरअसल, आज सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर मतदान होने हो रहे है. यही कारण है कि ममता बनर्जी दिल्ली नहीं आ रही हैं. ममता के अलावा महबूबा मुफ्ती और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी इस मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं. बिहार में भी आज वोटिंग है.
स्टालिन की वजह हिस्सा लेंगे ये नेता
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि डीएमके के सांसद टी आर बालू शनिवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चार जून भारत के लिए एक नयी सुबह की शुरुआत होगी. आज इंडिया के नेताओं की बैठक में डीएमके का प्रतिनिधित्व हमारे पार्टी के कोषाध्यक्ष और डीएमके के संसदीय दल के नेता टी आर बालू करेंगे.’’ स्टालिन ने बैठक से नदारद होने की वजह भी नहीं बताई है.
मीटिंग में कौन-कौन शामिल हो रहे हैं?
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आयोजित होने वाली इस मीटिंग में आप नेता अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद होंगे. इन नेताओं के अलावा इस बैठक में एनसीपी (शरद गुट) के चीफ शरद पवार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला सहित कई अन्य नेता शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि इस बैठक को मिलाकर इंडिया गठबंधन की ये इस तरह की छठी बैठक होगी. इससे पहले गठबंधन के नेता चार बार पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में बैठक कर चुके हैं. इसके अलावा एक बार वर्चुअल बैठक भी हो चुकी है.
इंडिया गठबंधन बैठक में क्या होगा?
रिपोर्टस की मानें इस बैठक में इंडिया गठबंधन की चुनाव की बाद की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है. देश में आज सातवें चरण के मतदान के साथ ही वोटिंग खत्म होगी और 4 जून को इस चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई है. राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 4 जून को एक नया सवेरा होने वाला है. आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का अंतिम दौर है.
इंडिया गठबंधन का कौन से दल हिस्सा?
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, डीएमके, आप, आरजेडी, जेमम, एनसीपा (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), एसपी, एनसी, पीडीपी, सीपीएम, सीपीआई, एमडीएमके, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कौन होगा इंडिया अलायंस की ओर से PM पद का दावेदार? खरगे ने दिया जवाब, सीटें भी बता दीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)