INDIA Alliance Meeting in Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए बने इंडिया गठबंधन की आज (19 दिसंबर) दिल्ली में अहम बैठक है. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होनी है, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही सीटों को लेकर दावों का दौर शुरू हो गया है.


केजरीवाल जहां पंजाब की सभी सीट पर लड़ने की बात कह रहे हैं, तो ममता कह रही हैं कि बंगाल में सिर्फ दो सीट पर कांग्रेस है. बैठक से पहले आ रहे अलग-अलग बयानों से गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


सीट बंटबारे को लेकर चर्चा से पहले ही तनाव


कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की आज होने वाली बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है, लेकिन चर्चा से पहले ही अलग-अलग दल एक-दूसरे पर प्रेशर बनाने लगे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की सभी सीटों पर अपनी पार्टी का दावा ठोका है. रविवार (19 दिसंबर) को बठिंडा में केजरीवाल ने ये बातें कही थीं. उनके इस बयान को लेकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.


सपा और कांग्रेस में अब भी कायम है तकरार


वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अब भी मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. दरअसल, समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाह रही थी, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. चुनाव के दौरान भी दोनों दलों में काफी बयानबाजी हुई थी. अब जब कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ हारी है तो गठबंधन के बाकी सहयोगी दबाव बनाने में जुटे हैं. 


संयोजक न बनाने पर नीतीश कुमार भी बताए जा रहे नाराज


सीट बंटवारे से अलग ये भी बताय़ा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में संयोजक की कुर्सी नहीं मिलने से नीतीश भी खुश नहीं हैं. हालांकि तेजस्वी यादव दावा जरूर कर रहे हैं कि गठबंधन में सब एक हैं, लेकिन ये भी सच है कि तीन राज्यों में मिली हार के बाद अन्य दल कांग्रेस पर दबाव बनाने में जुटे हैं.


ये भी पढ़ें


लोकसभा और राज्यसभा में 92 सांसदों के निलंबन के बाद कितनी बची है विपक्ष की ताकत? समझें