INDIA Alliance Meeting in Delhi: इंडिया गठबंधन की आज (19 दिसंबर) होने वाली बैठक से पहले अलायंस के एक प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कांग्रेस से अपनी ‘जमींदारी संस्कृति’ को त्यागने और ममता बनर्जी जैसे वरिष्ठ नेताओं को गठबंधन के चेहरे के रूप में पेश करने का आग्रह किया है.


टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, "तीन राज्यों में अपनी हार के बाद कांग्रेस को इससे सबक लेना चाहिए. उसे जमींदारी संस्कृति से दूर रहना होगा. वह अपने सहयोगियों के साथ प्रजा की तरह व्यवहार नहीं कर सकती. यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंडिया ब्लॉक की जीत हो, उसे ममता बनर्जी को गठबंधन का चेहरा बनाना होगा. ममता बनर्जी तीन बार मुख्यमंत्री और तीन बार केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं. इसके अलावा भी कई अन्य वरिष्ठ नेता इंडिया ब्लॉक में हैं.“


टीएमसी नेता ने कांग्रेस की हार का भी किया जिक्र


बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा और भाजपा से हार गई. इन तीनों राज्यों में सबसे पुरानी पार्टी के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त करते हुए घोष ने कहा, "कांग्रेस बार-बार भाजपा को हराने में विफल रही है. दूसरी ओर, ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के पास कई बार भाजपा को हराने का रिकॉर्ड है."


कांग्रेस ने टीएमसी नेता के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया


घोष के इस बयान पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस इकाई ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, प्रवक्ता सौम्या आइच रॉय ने जोर देकर कहा, "हमें बीजेपी के खिलाफ कैसे लड़ना है, इस बारे में टीएमसी से सबक लेने की जरूरत नहीं है. यह कांग्रेस है, जो लगातार इसके खिलाफ लड़ रही है. टीएमसी ने कई मौकों पर भगवा खेमे के साथ समझौता किया है.”


ममता ने कहा- चुनाव के बाद होगा पीएम उम्मीदवार का फैसला


वहीं, नई दिल्ली में ममता बनर्जी ने कहा कि "इंडिया ब्लॉक के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के आम चुनावों के बाद किया जाएगा. उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन सीट-बंटवारे सहित अन्य मुद्दों को हल करेगा और भाजपा को हराएगा."


ये भी पढ़ें


Dawood Ibrahim News Live Updates: दाऊद इब्राहिम की जहर से हुई मौत? छोटा शकील ने बताई सच्चाई