विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद 6 दिसंबर को होगी I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक
I.N.D.I.A. Meeting: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज 4 राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. आंकड़ों में जीत का नंबर बीजेपी के खाते में जाता दिखाई दे रहा है.
![विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद 6 दिसंबर को होगी I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक INDIA Alliance next meeting on six December after elections 2023 results विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद 6 दिसंबर को होगी I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/fe03fa7306a35f8c63f6f09a9c6145521701582335356860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
I.N.D.I.A. Meeting Opposition Parties: लोकसभा चुनाव से पहले लिटमस टेस्ट माने जाने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से 4 पर आज परिणाम घोषित होंगे. वोटों की गिनती जारी है, रुझानों के मुताबिक तीन राज्यों में बीजेपी को बंपर बढ़त मिली है. राजस्थान-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार गठन की ओर आगे बढ़ रही है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की मंशा लिए बने विपक्षी गठबंधन "इंडिया" को झटका लगा है. ऐसे में इंडिया गठबंधन की रणनीति में फेरबदल की तैयारियां भी शुरू हो गई है. सूत्रों ने बताया है कि सोमवार (4 दिसंबर) को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम स्पष्ट हो जाने के बाद, छह दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होगी.
लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
सूत्रों ने बताया है कि विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में गहन चर्चा होनी है. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी. इसमें इंडिया गठबंधन के प्रमुख 14 दलों के नेता शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया है कि बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सहयोगी दलों के नेताओं से बात की है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है.
गठबंधन के संयोजकों की होगी बैठक
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय ही कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ किया था कि 5 राज्यों मे चुनाव नतीजे आने के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी. वैसे तो इस गठबंधन में 26 पार्टियां हैं, लेकिन 14 दलों को मिलाकर जो संयोजक समिति बनी है, उन्हीं की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी और बीजेपी के खिलाफ टूट पड़ने में विपक्षी गठबंधन कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता.
गठबंधन में शामिल हैं कौन-कौन से दल
आपको बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र में चल रही एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जदयू, आप, सपा, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. इन विपक्षी दलों के गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के सुझाव पर 'INDIA' गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु और तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें :Celebration In Bjp Office: 3 राज्यों में बीजेपी की बंपर बढ़त, आज शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)