INDIA Alliance Seat Sharing: महाराष्‍ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 'इंड‍िया गठबंधन' के दलों के बीच आम सहमत‍ि बन गई है. सूत्रों के हवाले से संभावना जताई जा रही है क‍ि 21 मार्च को सीटों पर नामों की घोषणा की जा सकती है. गठबंधन की ओर से एक संभावित फार्मूला भी तैयार क‍िया गया है. संभवत: इसी फार्मूला के तहत शिव सेना उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार पार्टी के साथ सीटों का ऐलान क‍िया जाएगा.    


सूत्र बताते हैं क‍ि इंडिया गठबंधन दलों के बीच महाराष्ट्र की 48 सीटों को लेकर जो संभाव‍ित सीट शेयर‍िंग फार्मूला तय क‍िया गया है. उसके तहत शिव सेना उद्धव ठाकरे को 23 सीट द‍िए जाने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस को 19 सीट और एनसीपी शरद पवार को 6 सीट दि‍ए जाने की संभावना जताई जा रही है. 


राजू शेट्टी, प्रकाश अंबेडकर की पार्टी 'गठबंधन' से बाहर 


सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है क‍ि राजू शेट्टी और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी 'इंडिया गठबंधन' से करीब-करीब बाहर हैं. सूत्र बताते हैं क‍ि मुंबई की 4 सीट पर उद्धव ठाकरे की पार्टी, तो 2 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी.  


पार्टी सूत्रों का कहना है क‍ि कांग्रेस ने 19 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा पूरी कर ली है. कल बुधवार (20 मार्च) को सीईसी की बैठक में महाराष्ट्र की सीटों पर भी चर्चा होगी. कांग्रेस की ओर से 21 मार्च को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की संभावना है.  


'विधायक, सांसद बनाए जाने वालों ने धोखा द‍िया'  


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा क‍ि महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एक या दो दिन में की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि ज‍िन उम्मीदवारों को यहां से विधायक और सांसद बनाकर भेजा गया, उन्होंने उन्हीं लोगों को धोखा दिया जिन्होंने उन्हें जिताकर बनाया था. 


ठाकरे ने यह भी कहा कि जिन्होंने हमें छोड़ा वे अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने बाला साहेब की विचारधारा छोड़ दी है. मैंने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है. हमारे हिंदुत्व और बीजेपी के हिंदुत्व में अंतर है. हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवादी है. दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत फैलाना हमारा हिंदुत्व नहीं है."


इंड‍िया गठबंधन की 300 सीटों पर होगी जीत- मनिकम टैगोर  


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा पर पार्टी सांसद मनिकम टैगोर ने कहा क‍ि सीईसी की 4 घंटे तक लंबी बैठक चली. सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के सभी नेताओं, मुख्यमंत्रियों और अन्य लोगों के साथ बैठक की. कांग्रेस पार्टी अच्छी तरह से तैयार है और हम रणनीतिक रूप से उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जीत की लड़ाई लड़ेगी और INDIA गठबंधन 300 सीटें जीतने जा रही है. 


यह भी पढ़ें: PM Modi in Tamil Nadu: AI का कमाल! सेलम रैली में अचानक तमिल में भाषण देने लगे पीएम मोदी, बोले- 'कुछ महीने आपके बीच रहा तो पक्‍का सीख जाऊंगा'