लोकसभा चुनाव 2024 में अब बस थोड़ा ही समय रह गया है. ऐसे में सबके मन में बस एक ही सवाल है कि जनता की पसंद कौन बनेगा. इस बीच जनता का मूड जानने के लिए सर्वे किए जा रहे हैं. इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ एक सर्वे किया है, जिसे मूड ऑफ द नेशन नाम दिया गया है. इस सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि विपक्षी नेता के तौर पर उनकी पहली पसंद कौन है. सर्वे के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं.
सर्वे में टॉप फाइव पसंदीदा विपक्षी नेताओं में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का नाम सबसे आखिर में है. उन्हें पसंदीदा विपक्षी नेता के तौर पर सिर्फ 4 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि अगस्त, 2023 में 5 फीसदी लोगों ने उन्हें पसंदीद विपक्षी नेता के तौर पर चुना था. फरवरी 2024 में यह आंकड़ा 4 फीसदी पर पहुंच गया है
कौन है सबसे पसंदीदा विपक्षी नेता
सर्वे में बताया गया कि विपक्षी नेता के तौर पर सबसे ज्यादा पसंदीदा टॉप फाइव नेताओं में कांग्रेस के राहुल गांधी सबसे ऊपर हैं. जनवरी 2022 में उन्हें 11 फीसदी वोट मिले. अगस्त, 2022 में 13 फीसदी, जनवरी 2023 में 23 फीसदी, अगस्त 2023 में 23 फीसदी और 2024 में सबसे पसंदीदा विपक्षी नेता के तौर पर राहुल गांधी को 21 फीसदी वोट मिले. दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सबसे पसंदीदा नेता हैं. जनवरी 2022 में उन्हें 16 फीसदी वोट मिले. अगस्त, 2022 में 27 फीसदी, जनवरी 2023 में 24 फीसदी, अगस्त 2023 में 15 फीसदी और 2024 आते-आते यह आंकड़ा 17 फीसदी पर पहुंच गया है.
सबसे पसंदीदा विपक्षी नेताओं की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं, जिन्हें जनवरी 2022 में 17 फीसदी वोट मिले. अगस्त, 2022 में 20 फीसदी, जनवरी 2023 में 20 फीसदी, अगस्त 2023 में 15 फीसदी और फरवरी 2024 में 17 फीसदी वोट मिले हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं. सबसे पसंदीदा विपक्षी नेता के तौर पर उन्हें अगस्त 2023 में 7 फीसदी और फरवरी 2024 में उन्हें 6 फीसदी वोट मिले हैं.