(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी या सचिन पायलट? लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की डूबती नैया कौन पार लगा सकता है, सर्वे के नतीजे ने चौंकाया
India Today C Voter Survey: कांग्रेस समेत विपक्ष की इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति पर बैठक मुंबई में चल रही है. उससे पहले कांग्रेस की नैया को पार लगाने से जुड़े एक सवाल पर एक सर्वे की रिपोर्ट आई है.
India Today Survey: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारियां तेज है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को फिर से पटरी पर लाने के लिए कौन से नेता सबसे फिट हैं. पार्टी को रिवाइभ करने के लिए सबसे उपयुक्त कौन? इस सवाल पर इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को सबसे अधिक वोट मिले है. पायलट को हाल ही में 20 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है. उनको लेकर अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इस सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि तकरीबन हर 10 में से 3 लोग चाहते हैं कि पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पार्टी की डूबती नैया को पार लगाने के लिए सबसे उपयुक्त है.
राहुल गांधी को कितने लोग कांग्रेस की नैया पार करने के लिए उपयुक्त मानते हैं?
इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया है. सर्वे में दावा किया गया है कि राहुल गांधी को जनवरी 2021 में इसी सवाल पर कुल 15 फीसदी वोट शेयर प्राप्त हुआ था जबकि अगस्त 2023 में यह दोगुना से भी ज्यादा है. सर्वे में 32 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी कांग्रेस को फिर से जीवित करने के लिए सबसे उपयुक्त है. इस साल जनवरी में हुए सर्वे में राहुल को 26 फीसदी वोट मिले थें.
वहीं, सबसे कम करीब 3 प्रतिशत लोगों को ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे में पार्टी को रिभाइभ करने की क्षमता दिखती है. जबकि इससे तीन गुणा अधिक कुल 9 फीसदी लोग कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका को देश की सबसे पुरानी पार्टी की नैया को पार लगाने के लिए उपयुक्त मानते हैं. प्रियंका को जनवरी 2023 के मुताबिक इस सर्वे में एक फीसदी अधिक लोगों का साथ मिला है.
यूपीए-1 और 2 में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को लोगों ने प्रियंका गांधी से ज्यादा पसंद किया है. सर्वे के मुताबिक 12 प्रतिशत लोगों ने पूर्व पीएम को इस काम के लिए चुना है. हालांकि, उनको लेकर लोगों के नजरिया में गिरावट देखी गई. सिंह को अगस्त 2022 में हुए सर्वे में इसी सवाल पर 16 फीसदी लोगों का साथ मिला था जबकि जनवरी 2023 में ये कम होकर 13 प्रतिशत हो गया था.
सर्वे में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सचिन पायलट को लोगों ने दूसरा पसंद बताया है. 12 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल गांधी के बाद पायटल कांग्रेस पार्टी की नैया को पार लगाने के लिए सबसे उपयुक्त है. इस सर्वे में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पायलट को बराबर वोट मिले हैं. हालांकि इस साल जनवरी के सर्वे में पायलट को 17 फीसदी वोट मिले थें.
ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक, पहले भी सरकार करवा चुकी हैं समय से पहले लोकसभा चुनाव