हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: इंडियन नेशनल लोकदल ने अंबाला जिले में आने वाली दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देने का एलान किया है. अंबाला सिटी सीट पर इनेलो निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल सिंह का समर्थन करेगी, जबकि अंबाला कैंट सीट पर भी पार्टी ने निर्मल सिंह की बेटी चित्रा का समर्थन किया है. इनेलो की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार ने भी चित्रा को समर्थन करते हुए अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है.


निर्मल सिंह और चित्रा कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अंबाला की सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनेलो के जिला अध्यक्ष ने कहा, ''लोग बीजेपी से नाखुश हैं और बीजेपी के उम्मीदवारों को सबक सिखाएंगे.''





लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार रहे निर्मल सिंह ने टिकट ना मिलने पर कुमारी शैलजा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ''अंबाला में जब कुमारी शैलजा आई थीं तो मैंने उनकी मदद की. लेकिन आज उन्होंने मुझे धोखा दिया. कांग्रेस मुझे रादौर से टिकट देना चाहती थी, लेकिन मैं अपने लोगों के बीच रहना चाहता हूं. मुझे पता है विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कुमारी शैलजा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगी.''


कुमारी शैलजा को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य कांग्रेस की कमान दी गई है. राज्यसभा सांसद शैलजा ने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में अंबाला से जीत दर्ज की है. लेकिन 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शैलजा को अंबाला सीट पर बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में निर्मल सिंह का बगावत करना पहले से गुटबाजी झेल रही कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है.


हरियाणा चुनाव: कांग्रेस की फूट और बढ़ी, संपत्त सिंह ने लगाया कुलदीप बिश्नोई पर गंभीर आरोप