Lok Sabha Election 2019: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है. इंडियन नेशनल लोकदल के फिरोजपुर झिरका से विधायक नसीम अहमद और जननायक जनता पार्टी के नेता मोहम्मद इलियास ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इन दोनों नेताओं के आने से कांग्रेस को गुड़गांव लोकसभा सीट पर फायदा होने की उम्मीद है.
नसीम अहमद और मोहम्मद इलियास ने हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी पार्टी अब और ज्यादा मजबूत हुई है.
आजाद ने आगे कहा, ''हमें उम्मीद है कि ना सिर्फ लोकसभा चुनाव में बल्कि इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हम बीजेपी को मात देंगे.'' बता दें कि नसीम अहमद फिरोजपुर झिरका से विधायक हैं, जबकि मोहम्मद इलियास भी पहले विधायक रह चुके हैं.
नसीम अहमद ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कहा, ''हम पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.'' वहीं इलियास जेजेपी की तरफ से गुड़गांव का टिकट जाना चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया.
गुड़गांव लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कैप्टन अजय यादव के बीचे में सीधा मुकाबला है. इस सीट में मेवात का मुस्लिम बहुल इलाका पड़ता है. ऐसे में नसीम अहमद और मोहम्मद इलियास के आने से कांग्रेस को फायदा होने की उम्मीद है.