(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Irfan Ka Cartoon: आजाद समाज पार्टी अकेले लड़ेगी यूपी का विधानसभा चुनाव, देखिए इरफान का कार्टून
Irfan Ka Cartoon: चंद्रशेखर आज़ाद ने भी अपनी पार्टी आज़ाद समाज पार्टी के यूपी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. आज़ाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है.
Irfan Ka Cartoon: यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण की वोटिंग से पहले लगभगव सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसी क्रम में चंद्रशेखर आज़ाद ने भी अपनी पार्टी आज़ाद समाज पार्टी के यूपी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. आज़ाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. देखिए इरफान का कार्टून.
इरफान ने अपने कार्टून में क्या दिखाया है?
मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में दिखाया है कि आज़ाद समाज पार्टी के अकेले यूपी चुनाव लड़ने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्रकार से बात कर रहे हैं. पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश कह रहे हैं, ''अच्छा ही हुआ. बाद में बीच में हमें छोड़कर आजाद हो जाते.'' दरअसल इससे पहले चर्चा थी कि आजाद समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ सकते हैं.
देखें कार्टून-
मैंने पांच साल में बहुत कुछ देखा औए खोया- चंद्रशेखर आज़ाद
बता दें कि कल पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने एलान किया था कि आज़ाद समाज पार्टी यूपी चुनाव में जाएगी. आज़ाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि मैं एक युवा हूं और मैंने सिर्फ परेशानियों से लड़ना सीखा है. कोई व्यक्तिगत सुख के लिए नहीं. मैंने पांच साल में बहुत कुछ देखा औए खोया है.