Irfan Ka Cartoon: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं समाजवादी पार्टी एग्जिट पोल में दूसरे नंबर की पार्टी तो बनती दिख रही है, लेकिन सत्ता से इस बार भी दूर रहेगी. एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत को लेकर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है.
इरफान ने अपने कार्टून में क्या दिखाया है?
इरफान ने अपने कार्टून में दिखाया है कि समाजवादी पार्टी के चीफ और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव टीवी पर एग्जिट पोल देख रहे हैं, लेकिन सभी एग्जिट पोल सत्ता में बीजेपी की वापसी का दावा कर रहे हैं. ऐसे में अखिलेश बहुत हैरान परेशान होकर बोल रहे हैं, ''लगता है सारे टीवी खराब हो गए.''
देखिए कार्टून
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की एक बार फिर सरकार बना सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 236 सीटें, समाजवादी पार्टी को 140 सीटें, बहुजन समाजवादी पार्टी को 17 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें और अन्य को 4 सीटें आ सकती हैं. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुआ था.
ABP C-Voter एग्जिट पोल- पश्चिमी यूपी (सीट- 136)
BJP+ 67-71
SP+ 59-63
BSP 5-7
CONG 0-1
अन्य 1
ABP C-Voter एग्जिट पोल- बुंदेलखंड (सीट- 19)
BJP+ 14-18
SP+ 0-4
BSP 1-2
CONG 0-1
अन्य 1
ABP C-Voter एग्जिट पोल- अवध (सीट- 118)
BJP+ 77-81
SP+ 33-37
BSP 2-4
CONG 1-2
अन्य 1
ABP C-Voter एग्जिट पोल- पूर्वांचल (सीट- 130)
BJP+ 70-74
SP+ 40-44
BSP 6-8
CONG 4-6
अन्य 3-5))
यह भी पढ़ें-