Irfan Ka Cartoon: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है. लेकिन पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी में तूफान आया हुआ है. पिछले एक हफ्ते के अंदर बीजेपी के तीन मंत्रियों समेत करीब 14 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ज्वाईन की है. इस बीच कल बीजेपी ने चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की, जिसमें मौजूदा 20 विधायकों का टिकट काटा गया है. देखिए इरफान का कार्टून.
इरफान ने अपने कार्टून में क्या दिखाया है?
इरफान ने अपने कार्टून में दिखाया है कि जिन 20 विधायकों को टिकट काटे गए हैं, वह एक कार में सवार होकर जा रहे हैं और कार का ड्राइवर पूछ रहा है, ''सर कहां चलें अपनी पार्टी के कार्यालय या समाजवादी पार्टी के कार्यालय.''
आप भी देखें कार्टून
बता दें कि कल बीजेपी ने 107 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था. 83 सिटिंग विधायकों में से 63 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. वहीं पार्टी ने 20 विधायकों का टिकट काट दिया. 21 लोग पहली बार बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए हैं. वही 10 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों पर कुल सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वही छठा चरण तीन मार्च को जबकि सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होना है.
यह भी पढ़ें-