Irfan Ka Cartoon: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव को वॉकओवर देने का फैसला किया है. यानी कांग्रेस पार्टी इन दोनों के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनावी मैदान में हैं, जबकि शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट से उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के इस फैसले को कार्टूनिस्ट इरफान ने खास अंदाज़ में पेश किया है.


इरफान ने जो कार्टून बनाया है उसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं की तस्वीर खींची है और उन्हें कहते दिखाया है कि यहां तो अपना बजट बिगड़ गया है! इसके साथ ही इरफान ने कार्टून को समझाते हुए कहा, "कल बजट का दिन था. बीजेपी के लिए भी और कांग्रेस के लिए भी. आप चौंक गए न? मैं बताता हूं आपको. हुआ यूं कि कल अचानक ही कांग्रेस ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के खिलाफ अपने उम्मीदवारो को हटा लिया. जहां बीजेपी अपना सबका विकास वाला बजट पेश कर रही थी, वहीं कांग्रेस सबका साथ वाला बजट बनाने में जुट गई है." उन्होंने कहा कि अब देखना ये है कि सबका विश्वास किसके साथ होगा?


बीजेपी ने किसे उतारा है?


करहल में अखिलेश यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है. सोमवार को अखिलेश यादव ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया और उसके बाद अचानक एसपी सिंह बघेल ने बीजेपी की ओर से करहल से अपना पर्चा दाखिल कर दिया. बाद में पार्टी ने उनके नाम का एलान किया.


यूपी में कब-कब है वोटिंग?


उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.



UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी


UP Election 2022: आगरा की रैली में मायावती ने SP और BJP पर साधा निशाना, इस बात को लेकर कांग्रेस पर भी बरसीं