Irfan Ka Cartoon: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी कल अपनी गाड़ी से बाहर मास्क फेंकती नज़र आईं. इमरती देवी ने ये हरकत ऐसे वक्त की है जब देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और सरकार बार बार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है. देखिए इरफान का कार्टून.


इरफान ने कार्टून में क्या दिखाया है?


मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में दिखाया है कि इमरती देवी अपना मास्क गाड़ी से बाहर फेंक रही है और कह रही हैं, ''मास्क जनता के लिए है, जनता मास्क जरूर लगाए.''


देखिए कार्टून




क्या है पूरा मामला


दरअसल जब मंत्री इमरती देवी भांडेर से डबरा की ओर जा रही थीं, तभी उन्हें रास्ते में बम बम महादेव चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बगैर मास्क के देखा और मास्क लगाने के लिए बोला. मंत्री ने पहले तो मास्क लगा लिया लेकिन इसके बाद मास्क फेंकते हुए अपनी गाड़ी बढ़ा दी. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री के मास्क फेंकने को लेकर चिल्लाते हुए नजर आए. मंत्री का मास्क फेंकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


यह भी पढें-


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 33 हजार केस दर्ज, सक्रिय मरीजों की संख्या 21 लाख के पार


COVID 19: दुनियाभर में तीन दिनों में सामने आए 1 करोड़ से ज्यादा केस, रोजाना 9 हजार लोग गंवा रहे अपनी जान