Irfan Ka Cartoon: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. 10 मार्च को पता चल जाएगा कि यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कौन मुख्यमंत्री बनेगा. लेकिन चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी से परिवारवालों और सगे संबंधियों के लिए टिकट मांगना आम बात हो गई है. यही वजह है कि नेता चुनाव से ठीक पहले 'दल बदल' करते हैं. नेताओं की ओर से परिवारवालों के लिए टिकट मांगने पर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है. आप भी देखें.


इरफान ने कार्टून में क्या दिखाया है?


इरफान ने कार्टून में दिखाया है कि सभी पार्टियों के नेता परिवारवालों के लिए टिकट मांग रहे हैं. वहीं, पार्टी कार्यालय से बाहर जाते दो नेता कह रहे हैं, ''पार्टी कार्यालय न हुआ, रोजगार कार्यालय हो गया.''


आप भी देखें कार्टून




यूपी बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी


बता दें कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है. अबतक बीजेपी के तीन मंत्रियों समेत 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. बागी विधायकों का कहना है कि ये सिलसिला अभी कुछ और दिन जारी रहेगा. इस्तीफा देने वाले विधायकों में से चार विधायक पहले ही समाजवादी पार्टी ज्वाईन कर चुके हैं. जबकि तीन मंत्री और छह विधायक आज लखनऊ में सपा में शामिल होंगे. जानिए अबतक किन किन मंत्रियों और विधायकों ने बीजेपी छोड़ी है.


यह भी पढ़ें-


Bengal Train Accident: दो कोच के अंदर फंसे थे यात्री, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, TMC ने रेल हादसे पर उठाए सवाल, जानें 10 बड़ी बातें


UN Warning: भारत में कोरोना की दूसरी लहर जैसे फिर पैदा हो सकते हैं हालात, यूएन की मौत पर डरावनी रिपोर्ट ने चौंकाया