Irfan Ka Cartoon: यूपी में बाबा बुलडोजर ने उठाकर फेंकी साइकिल, देखिए इरफान का कार्टून
Irfan Ka Cartoon: मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में दिखाया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोजर चला रहे हैं और साईकिल को उठाकर फेंक रहे हैं.
Irfan Ka Cartoon: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करके इतिहास रच दिया है. इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, दूसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजावादी पार्टी ने 111 सीटें जीती. इस चुनाव में बीजेपी को 41.29 फीसदी वोट हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.88 फीसदी वोट मिले हैं. बीजेपी की इस जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने साइकिल को उठाकर फेंक दिया है, इसपर इरफान ने कार्टून बनाया है.
इरफान ने अपने कार्टून में क्या दिखाया है?
मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में दिखाया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोजर चला रहे हैं और साइकिल को उठाकर फेंक रहे हैं. दरअसर चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी के बुलडोजर वाले बयान पर खूब चर्चा हुई, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी पर तंज कसते हुए उनको 'बाबा बुलडोजर' का नाम दिया.
यहां देखें कार्टून-
बता दें कि दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर करीब एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीते हैं.
क्या रहे यूपी के नतीजे?
उत्तर प्रदेश (कुल सीटें- 403)
Party | Won |
---|---|
अपना दल (एस) | 12 |
बसपा | 1 |
बीजेपी | 255 |
कांग्रेस | 2 |
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक | 2 |
निषाद | 6 |
आरएलडी | 8 |
समाजवादी पार्टी | 111 |
एसबीएसपी | 6 |