Gujarat Assembly Elections 20202: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) को लेकर सियासत तेज है. 2017 तक राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही असली टक्कर मानी जाती थी लेकिन, अब त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आप ने इस चुनाव में इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है. अरविंद केजरीवाल ने आज (4 नवंबर) इसकी घोषणा कर दी है. इस मौके पर आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कमरे में बैठ कर उम्मीदवार तय नहीं करते हैं.


वहीं, आप के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी ने कहा कि पार्टी ने किसानों के मुद्दे को उठाया. मोरबी ब्रिज टूटने पर भी केंद्र पर निशाना साधा. पेपर लीक मामले पर भी खुल कर बोले. उन्होंने कहा कि तीन-तीन साल तक परीक्षा ही नहीं होती हैं और ये गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि अगर गुजरात में आप की सरकार आती है तो हर 10 किलोमीटर पर शानदार सरकारी स्कूल बनेंगे, जिसके लिए लाखों रुपये फीस देने की जरूरत नहीं होगी. 18 हजार गांवों में मोहल्ला क्लिनिक भी होगा, जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर मौजूद रहेंगे.


नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटो पर क्या बोले


नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटो के सवाल पर इसुदान गढ़वी ने कहा कि हम सभी धनतेरस के मौके पर लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इसलिए आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह सुझाव दिया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को छोड़कर किसी को भी इस सुझाव से परेशानी नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि गुजरात में केजरीवाल लक्ष्‍मी गणेश, रामलला की बात करते हैं अजमेर शरीफ की नहीं. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी राम मंदिर का इंतजार है. 


ओवैसी को बताया बीजेपी का एजेंट


गढ़वा ने एआईआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओवैसी शुरू से ही बीजेपी के एजेंट रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेताओं और उनकी पार्टी के बीच पहले ही बैठक हो चुकी है. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने उनकी बदनामी कर दी है. अब वह अमेरिका दौरे पर जाते हैं तो उनसे सवाल किए जाते हैं कि उनके गृह राज्य में पेपर लीक हुआ है.


मोरबी पुल पर बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार 


मोरबी पुल हादसे पर भी गढ़वा ने बीजेपी के नेताओं को ही जिम्मेदार ठहराया और उनपर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में मदद करें, ताकि यहां विकास हो सके. 


कांग्रेस के साथ गठबंधन पर क्या बोले गढ़वी 


कांग्रेस के साथ गठबंधन करने पर गढ़वी ने कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन गुजरात की जनता के साथ पहले ही हो चुका है. गुजरात की जनता सत्ता परिवर्तन करने का पूरा मन बना चुकी है. इस बार गुजरात में आप की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है.


गुजरात में कब होने हैं चुनाव 


चुनाव आयोग ने गुरुवार (3 नवंबर) को गुजरात की चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी एलान होना है. चुनाव के एलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है. 14 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. 


ये भी पढ़ें: Stubble Management: पराली पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले, समाधान की बातें कम राजनीति ज्यादा होती है