AAP CM Candidate: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है. आप ने गुजरात में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार इसुदान गढ़वी को बनाया हैं. पार्टी ने दावा किया कि 16 लाख 48 हजार 500 लोगों के सुझाव आए जिसमें से कि 73 फीसदी लोगों ने इसुदान को पहली पसंद बताया था.
इसुदान गढ़वी कौन हैं
आप के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में हुआ. उन्होंने 14 जून 2021 को आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी. उनके पिता खेराजभाई खुद किसान हैं और पूरा परिवार भी खेती से जुड़ा हुआ है.
इसुदान गढ़वी के उच्च शिक्षा तक के बाद पत्रकारिता का पेशा चुना. उन्होंने विभिन्न मीडिया चैनलों के साथ काम किया और उस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य भी किए. करोड़ों रुपये के घोटालों का भी पर्दाफाश किया.
ऐसा रहा पत्रकारिता करियर
इसुदान गढ़वी 2015 में गुजराती मीडिया के सबसे युवा चैनल हेड के रूप में वीटीवी से जुड़े, जहां उन्होंने महामंथन नाम का शो शुरू किया. इस शो के जरिए इसुदान गुजरात में लोगों के घर- -घर पहुंचे और लोकप्रियता हासिल की. शो की प्रसिद्धि ऐसी थी कि कार्यक्रम के दौरान गांवों में कर्फ्यू जैसा माहौल रहता था.
ओबीसी समुदाय से हैं इसुदान गढ़वी
आप के सीएम चेहरे इसुदान गढ़वी ओबीसी समुदाय से आते हैं. गुजरात में कोली और ठाकोर प्रमुख समुदाय हैं जो कि सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात की सीटों पर सीधे तौर पर जीत हार तय करने का दमखम रखती हैं.
यह भी पढ़ें-