J&K Elections: जम्मू कश्मीर में चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. चुनाव से पहले अपनी पहली रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का पहला कार्यकर्ता सम्मेलन गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रहा है हम बहुत भाग्यशाली हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन ऐसा है तो सभा कैसी होंगी. चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कब्र में सोए हुए मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए लेकर जाएं.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहली बार पूरे कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद चुनाव हो रहा है. यहां बिना रोक टोक के मतदान हुए हैं ये लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि पहले श्रद्धालुओं को बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन इस बार 5 लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा के दर्शन किए हैं.
'एक तिरंगा और एक संविधान के साथ हो रहा चुनाव'
अमित शाह ने कहा कि 370 हटाए जाने के बाद दो झंडे नहीं या दो संविधान नहीं बल्कि एक तिरंगा और एक संविधान के साथ चुनाव हो रहा है. भाजपा बहुत मन से चुनाव लड़ रही हैं और जीतेगी भी क्योंकि बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत नेता नहीं होता है पार्टी की ताकत बूथ के कार्यकर्ता होते हैं. इस बार बूथ के कार्यकर्ता घर घर जा कर जम्मू के विकास की बातें बता रहे हैं. पहले इसके लिए संघर्ष करना पड़ता था.
'जम्मू वाले तय करेंगे कि किसकी बनेगी सरकार'
गृहमंत्री ने कहा कि हर परिवार और भाजपा कार्यकर्ता का मतदान 11 बजे से पहले होना चाहिए. जब तक जम्मू कश्मीर में शांति नहीं आएगी तब तक पाकिस्तान से बात नहीं होगी. जम्मू में भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि अगली सरकार किसकी बनेगी ये जम्मू वाले तय करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विभाजनकारी एजेंडे गिनवा दिए.
- फिर से अलग झंडा लेने वाले हैं
- 370 फिर से लाना चाहते हैं
- गुर्जर बकरवाल का रिजर्वेशन छीनना चाहते हैं. राहुल सुन लो.. जितना दम लगा लो गुर्जर बकरवाल का रिजर्वेशन हाथ नहीं लगाने देंगे
- कांग्रेस एनसी महिलाओं का अधिकार छीनना चाहती है
- पत्थरबाजी और आतंक के आरोपियों को रिहा करो और पुंछ राजौरी में आतंक लाओ
- टेरर फंडिंग से आतंक फैला और एलओसी से ट्रेड नहीं शुरू होना चाहिए
- पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी.. जब तक शांति नहीं होगी
- आदि शंकराचार्य मंदिर का नाम बदलना चाहते हैं ये लोग. हम नहीं होने देंगे.
- एनसी परिवार, मुफ्ती परिवार और कांग्रेस का परिवारवाद खत्म करेंगे
- पहले की व्यवस्था नहीं लाने देंगे
- जम्मू कश्मीर में कोई ताकत आटोनामी की बात नहीं कर सकती
- स्टेट का स्टेटस राहुल नहीं देंगे. सिर्फ मोदी जी ही दे सकते हैं. चुनाव के बाद उचित समय पर जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे
यह भी पढ़ें- RG Kar Case: तीन डॉक्टर पर चला WBMC का चाबुक! सस्पेंड, संदीप घोष को भी मिला नोटिस