J&K Elections 2024: आ गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना, पढ़ें- बड़ी बातें
J&K Elections 2024: जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) है. वहां कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. वहं 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं.
Jammu and Kashmir Assembly Elecions 2024: जम्मू और कश्मीर में साल 2024 के विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के इलेक्शन के लिए गुरुवार (पांच सितंबर, 2024) को अधिसूचना जारी हुई है. कुल 90 विधानसभा सीटों वाले केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में इन 90 सीटों में सात अनुसूचित जाति (एससी) के लिए रिजर्व हैं, जबकि नौ अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं.
तीसरे चरण से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें
- पांच सितंबर, 2024 को गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ
- 12 सितंबर, 2024 को नामांकन देने की आखिरी तारीख
- 13 सितंबर, 2024 को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की डेट
- 17 सितंबर, 2024 उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख
- एक अक्टूबर, 2024 को जम्मू और कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान (40 सीटों पर वोटिंग)
- आठ अक्टूबर, 2024 को वोटों की गिनती का दिन
- 10 अक्टूबर, 2024 के पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया निपटा ली जाएगी
देखें, आधिकारिक अधिसूचना में क्या कुछ कहा गया:
दूसरे चरण की अधिसूचना में क्या था?
चुनाव आयोग ने इसस पहले 29 अगस्त, 2024 को जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विस चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी की. नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख पांच सितंबर है, जबकि छह सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नौ सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.
...तो इस तरह होंगे J&K Elections 2024
जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. ये फेज वाइज चुनाव क्रमशः 18 सितंबर (पहला चरण), 25 सितंबर (दूसर फेज) और एक अक्टूबर (तीसर चरण) को मतदान होना है, जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.
यह भी पढे़ंः जिस J&K की सूरत बदलने का BJP करती है दावा, वहां चुनाव में नहीं खिलेगा कमल? चौंका रहे सर्वे रिजल्ट