Jammu and Kashmir Assembly Election 2024 Latest News: जम्मू में टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर मची खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही है. टिकट बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विरोध अब सड़कों तक आ गया है. जम्मू के अखनूर क्षेत्र की खौड़ विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता टिकट बंटवारे के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं.
बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने राजीव शर्मा को टिकट दिया है जो अखनूर से हैं. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि बीजेपी खौड़ के ही किसी वर्कर को यहां से टिकट दे. कोई भी बाहरी नेता उन्हें मंजूर नहीं होगा. इसके अलावा जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में टिकट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. स्थिति संभालने के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित कई सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
चंद्र मोहन शर्मा दे चुके हैं इस्तीफा
टिकट को लेकर विरोध सिर्फ अखनूर सीट को लेकर ही नहीं, बल्कि जम्मू की कई सीटों पर है. जम्मू पूर्व सीट से टिकट न मिलने से नाराज पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शर्मा पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं. उन्होंने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी दी है. शर्मा पेशे से एक वकील हैं. उन्होंने सन् 1970 के दशक की शुरुआत में बीजेपी जॉइन की थी. इससे पहले वह संघ से भी जुड़े रहे हैं. पार्टी के कई आंदोलनों में भी वह शामिल हो चुके हैं.
तीन चरणों में होना है मतदान
वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले यहां 2014 में विधानसभा चुनाव हुआ था. इस बार मतदान तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 18 सितंबर को, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को और तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा. काउंटिंग 4 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें