Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीति बिसात बिछनी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां प्रदेश में चुनाव को लेकर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो चुकी है तो वहीं अब राजनीतिक गलियारों में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यहां बीजेपी भी पीडीपी के साथ गठबंधन करेगी? केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने इसे लेकर जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर भी सवाल उठाया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिए गए सभी अधिकार छीनना चाहती है, जिसमें महिलाओं को दिए गए अधिकार, अनिवार्य शिक्षा, बाल विवाह पर प्रतिबंध भी शामिल है. नेशनल कॉन्फ्रेंस बीआर अंबेडकर के संविधान को हटाना चाहती है और धारा 370 लाना चाहती है." उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस की मंशा पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट करने को कहा.
पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर दिया जवाब
जम्मू कश्मीर चुनाव में पीडीपी और बीजेपी पर पुराने प्रदर्शन को दोहराने का दवाब तो होगा ही साथ ही साथ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर अपना ग्राफ बेहतर करने का दवाब होगा. 2015 में बीजेपी और पीडीपी ने साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में सरकार बनाई थी. हालांकि यह गठबंधन तीन साल ही चल पाया और 2018 में यह सरकार गिर गई. अब एक बार फिर इन दोनों पार्टियों के साथ आने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पीडीपी के साथ जाने की नौबत ही नहीं आएगी.
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को लेकर कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने गृह मंत्री अमित शाह के सवालों को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी इस मुद्दे को लेकर जम्मू कश्मीर के गांव-गांव, घर-घर तक जाएगी. उन्होंने पूछा कि कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-हत्या के मामले पर राहुल गांधी क्यों चुप हैं?
ये भी पढ़ें : Kolkata Case: रेप और मर्डर की रात क्या हुआ था महिला डॉक्टर के साथ, सीबीआई के हाथ लगी CCTV फुटेज; अब होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट