(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K Elections 2024: कांग्रेस-NC के साथ जाएगी AIP? इंजीनियर रशीद ने दिया बड़ा बयान, बोले- हमारे तो...
Jammu and Kashmir Elections 2024: जम्मू और कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं और किसी भी दल को बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए होंगी. तीन चरण में होने वाले चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर, 2024 को आएंगे.
Jammu and Kashmir Elections 2024: जम्मू और कश्मीर में अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के इंजीनियर रशीद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संकेत दिए कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के लिए उनके दरवाजे बंद नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने उन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें यह कहा जा रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जा सकते हैं.
'एबीपी न्यूज' से बुधवार (18 सितंबर, 2024) को विशेष बातचीत के दौरान इंजीनियर रशीद ने कहा, "हमें उम्मीद है कि वोटर नरेंद्र मोदी के नए कश्मीर के नारे को रिजेक्ट कर देंगे. वे नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की हिपोक्रेसी (पाखंड) को एक्सपोज करेंगे. दक्षिण कश्मीर में जो प्रतिक्रिया हमें मिली, उससे साफ है कि ईमानदार नेतृत्व आए जो कि उनकी बात करे."
"J&K की नई सरकार में AIP का होगा बड़ा रोल"
इंजीनियर रशीद का दावा है, "मुझे उम्मीद है कि एआईपी के बगैर अगली सरकार नहीं होगी. अगली सरकार में एआईपी का बहुत बड़ा रोल होगा." एबीपी न्यूज की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी के साथ जाएंगे? उन्होंने दो टूक जवाब दिया, "मैं गंदे सवालों का जवाब नहीं देना चाहता हूं. साढ़े पांच साल मैं जेल में मरता रहा. मुझे बीजेपी के लोगों की ओर से एमएलए से टेररिस्ट बना दिया गया."
इंजीनियर रशीद ने कहा- मैं तो छोटा आदमी हूं पर...
इस सवाल पर कि अगर कोई स्थिति बनी तो क्या आप एनसी, पीडीपी और कांग्रेस के साथ जाएंगे? इंजीनियर रशीद ने जवाब दिया, "मैं छोटा आदमी हूं. मेरी ज्यादा औकात नहीं है. लोग मुझ पर विश्वास कर रहे हैं और मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा होऊंगा. मैं बहुत लड़ा हूं मगर हमारे दरवाजे तो किसी के लिए बंद नहीं हैं. देखिए, क्या माहौल होगा. मेरा मकसद सत्ता भोगना नहीं है. अपने लोगों के लिए काम करना है."
यह भी पढ़ेंः इधर सर्वे ने सबको चौंकाया, उधर J&K में एक्सपर्ट बता रहे दूसरा ही पैटर्न