Jammu and Kashmir Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के बहाने पाकिस्तान को कड़ा पैगाम दिया है. गुरुवार (19 सितंबर, 2024) को कटरा में जन सभा के दौरान पीएम ने दावा किया कि दशकों तक कांग्रेस और एनसी ने वही काम किया, जो आतंक के आका पाकिस्तान को सूट करता है. पाकिस्तान के जिस एजेंडे ने जम्मू और कश्मीर की पीढ़ियां बर्बाद कीं और हमारा खून बहाया, वही ये लोग यहां फिर से लागू करना चाहते हैं. 


पीएम नरेंद्र मोदी के मुताबिक, "मोदी आज कांग्रेस और एनसी को डंके की चोट पर कह रहा है कि हम जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडा को लागू नहीं होने देंगे. दुनिया की कोई ताकत जम्मू और कश्मीर की वापसी नहीं करा सकती है. बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है. हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता देश का विकास है. आपको ऐसी सरकार बनानी है, जिसकी गारंटी पक्की होती है."


सुनें, संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कुछ कहा:






अमित शाह ने भी कांग्रेस को लपेटा, बोले- हुई एक्सपोज


पीएम नरेंद्र मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर तीखा रिएक्शन दिया था. उन्होंने आर्टिकल-370 पर ख्वाजा आसिफ की टिप्पणी को लेकर कहा कि पाकिस्तान के मंत्री की ओर से आर्टिकल-370 और 35(ए) पर कांग्रेस और जेकेएनसी के समर्थन की बात ने फिर कांग्रेस को बेनकाब कर दिया. साफ है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी.


क्या है पूरा मामला? समझिए, एक नजर में


दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आर्टिकल-370 को लेकर ऐसा बयान दिया है. कैपिटल टॉक शो के दौरान वह बोले, "जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैं." पाक के मिनिस्टर के बयान के बाद कांग्रेस और एनसी बीजेपी के निशाने पर आ गईं. 


यह भी पढ़ेंः जम्मू और कश्मीर चुनाव में कूदा पाकिस्तान तो NC के उमर अब्दुल्ला का आया बड़ा बयान, दे डाली ये कड़ी नसीहत!