Rahul Gandhi Attack PM Narendra Modi: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के सूरनकोट में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, अब पहले वाले नरेंद्र अब आज नहीं बचे हैं. हम पालियामेंट में देखते हैं, अब नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना नहीं दिखता है.


राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है. इंडिया गठबंधन ने हमेशा के लिए नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकली तोड़ दिया है. बीजेपी और आरएसएस वाले नफरत फैलाते हैं. पूरे देश में नफरत फैलाते हैं. नफरत से किसी को फायदा नहीं होता है.


'नफरत को सिर्फ मोहब्बत से काट सकते हैं'


राहुल गांधी ने कहा कि आप जानते हो कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता. आपने देखा होगा कि अगर कोई नफरत करता है तो उसे सिर्फ मोहब्बत से काटा जा सकता है. इसलिए ये जो विचारधारा की लड़ाई है... एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान खोलने वाले लोग हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक और फिर मणिपुर से महाराष्ट्र तक चले... हमारा एक ही मकसद था कि नफरत से किसी को फायदा नहीं होता है. हमने हर राज्य में मोहब्बत की दुकान खोली.


चुनाव के दौरान जब उन पर दबाव बढ़ा, प्रेशर बढ़ा तो उन्होंने कहा कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं. मतलब कि मेरा ऊपर से डायरेक्ट कनेक्शन है, मैं सीधे ऊपर वाले से बात करता हूं. इस बयान से उनका साइकोलॉजिकल प्रेशर दिखता है. हमने ये सब नफरत से नहीं किया. हमने ये सब मोहब्बत से नफरत को हराने का काम किया है.


'हिंदुस्तान में पहली बार किसी राज्य को यूटी बनाया गया'


राहुल ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनने का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में यूनियन टेरेटरी को स्टेट बनाया गया है. एक राज्य को दो हिस्सों में भी बांटा गया है, लेकिन हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार स्टेट को यूनियन टेरेटरी यहां बनाया गया. आपके लोकतांत्रिक हक को आपसे छीना गया है. इसलिए हमारी पहली मांग है कि एक बार फिर आपको आपके राज्य का हक दिया जाए. हम इन पर प्रेशर डालेंगे और इनसे ये काम करवाएंगे. अगर ये नहीं करेंगे तो हम करके देंगे.


'हम चाहते हैं आपकी सरकार दिल्ली से नहीं, यहां से चले'


राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी ने बेरोजगारी फैला रखी है. दो-तीन अरबपतियों को ये पूरा फायदा देते हैं. 25 अरबपतियों का इन्होंने 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है. जीएसटी लागू की, नोटबंदी जैसा गलत फैसला लेकर इन्होंने छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया. इसी का नतीजा है कि हिंदुस्तान में कहीं भी रोजगार नहीं मिल पाया है. यही हाल जम्मू कश्मीर का है. अगर यहां का युवा रोजगार चाहता है तो नरेंद्र मोदी सरकार रोजगार नहीं दे पाती है. पहले आपकी सरकार जो आपके हित में फैसला लेती थी, आज बाहर के लोग निर्णय लेते हैं. आपकी सरकार को चलाने में आपकी आवाज ही नहीं है. आपकी सरकार दिल्ली से चलती है, ऑर्डर वहीं आता है. हम चाहते हैं कि आपकी सरकार यहीं से चले.


बीजेपी पर लगाया एक-दूसरे को बांटने का आरोप


उन्होंने बीजेपी पर एक-दूसरे से बांटने का भी आरोप लगाया. ये जहां भी जाते हैं यही करते हैं. एक जात को दूसरी जात से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से, एक भाषा को दूसरी भाषा से. यही काम उन्होंने यहां किया है. हमारे जो पहाड़ी भाई हैं और गुर्जर भाई हैं उनको भी इन्होंने आपस में लड़ाने की कोशिश की है. इनका जो ये प्रोजेक्ट है वो फेल होगा. हमें सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ना है. हमारे लिए सब लोग एक जैसे हैं. हम सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.


ये भी पढ़ें


बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपने पास रखना दंडनीय अपराध : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला