J&K Poll 2024: ‘बीजेपी चाहे न चाहे, लेकिन उसे जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड देना ही होगा’, रामबन से राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल
Jammu Kashmir Election: राहुल गांधी ने रामबन में रैली के जरिये जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार का आगाज किया. कांग्रेस यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
Rahul Gandhi at Ramban: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार (4 सितंबर 2024) को रामबन पहुंचे. यहां के गूल इलाके के संगलदान में राहुल ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबका यहां स्वागत करता हूं. आपने देखा होगा पुरे देश में बीजेपी आरएसएस के लोग हिंसा, डर फैला रहें हैं. लड़ाई दो चीजों की ही है, नफरत और मोहब्बत. हमने नारा दिया है नफरत के बाजार में मोहब्बत की दूकान खोलेंगे. नफरत को मोहब्बत से हराया जाता है. पहले मोदी सीना चौड़ा कर के आते थे और अब ऐसे (जेस्चर से बताया) आते हैं.
'पूरे देश में मोदी जी ने बेरोजगारी फैलाई'
पहली बार हिंदुस्तान के स्टेट से लोगों के हक को छीना गया. जम्मू कश्मीर को जो स्टेटहुड है उसे वापस देना है. आपसे आपका अधिकार छीना जा रहा है. हमने देश को संविधान दिया है. आपके लोगों का धन आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दिया जा रहा है. हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड मिले फिर चुनाव हो, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती. बीजेपी चाहे न चाहे लेकिन हम इतना दबाव डालेंगे कि बीजेपी को स्टेटहुड देना ही होगा. पूरे देश में मोदी जी ने बेरोजगारी फैलाई है. आपने अडानी का नाम सुना है ? मोदी जी के मित्र हैं, जो कोई छोटा काम करता है उसके लिए मोदी जी GST लेकर आ जाते हैं.
ये जहां भी नफरत फैलाएंगे
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जहां भी ये नफरत फैलाएंगे, वहां हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. ये इतनी सुंदर जगह है, यहां तो मैं चुनाव के बाद जरूर आऊंगा. अगर कांग्रेस पार्टी का कोई कार्यकर्ता मेरे पास आए है और मुझे कहे कि मैं भगवान से बात करता हूं तो मैं उनको समझाऊंगा की यह बाहर बात न करें नहीं तो नुकसान हो जाएगा... लेकिन देश के प्रधानमंत्री ऐसा कहते हैं. वह कहते हैं कि मैं नॉन बायोलॉजिकल हूं और बाकी हिंदुस्तान बायोलॉजिकल हैं. पीएम कहते हैं कि मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं. भगवान ने भी उनको इस बार के चुनाव में डायरेक्ट बता दिया.
'हमने नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकल उड़ा दिया है'
लोकसभा चुनाव ने नरेंद्र मोदी को डायरेक्ट मैसेज दे दिया कि भगवान आम जनता से बात करता है और भगवान आम जनता की राय सुनकर काम करता है. हमने नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकल उड़ा दिया है. मैं संसद में उनके सामने बैठता हूं, उनकी कॉन्फिडेंस गायब हो गई है. उन्होंने पहले कहा कि जाति जनगणना नहीं होगी. हमने कहा कि जाति जनगणना होगी उसके बाद अब आरएसएस वाले कह रहे हैं जाति जनगणना होगी. बस अब थोड़ा सा समय बचा है, मोदी सरकार को हटा देंगे.
ये भी पढ़ें