Jammu Kashmir Elections: जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस की आज आ सकती है कैंडिडेट लिस्ट, सीट शेयरिंग पर बरकरार है ट्विस्ट!
Jammu Kashmir Assembly Elections: 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर (यूटी) में सीपीएम भी कांग्रेस-एनसी का हिस्सा है. फारूक अब्दुल्ला साफ कर चुके हैं कि गठबंधन को अंतिम रूप दिया जा चुका है.
J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर शुक्रवार (23 अगस्त, 2024) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दोपहर तीन बजे तक पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है. यह भी कहा गया कि 24 में 13 सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को मिल सकती हैं.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी (सीएससी) की बैठक के बाद इसके प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया, "हम पहले चरण की 24 में से नौ से 10 सीटों पर लड़ सकते हैं. इन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हो जाएंगे, जिसके बाद लिस्ट जारी हो सकती है."
CSC चीफ ने गुलाम नबी आजाद पर भी दिया जवाब
गुलाम नबी आजाद की पार्टी के साथ कांग्रेस के आने की संभावना से जुड़े सवाल पर सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले कि जो कांग्रेस छोड़ कर गए उनपर विचार नहीं करेंगे. पार्टी का साथ देने वाले कार्यकर्ताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी को लेकर उन्होंने बताया कि दरवाजे सबके लिए खुले हैं.
कुछ सीटों पर अड़े हैं दोनों दल के नेता- उमर अब्दुल्ला
विस चुनाव में कांग्रेस और एनसी के बीच सीट शेयरिंग के बारे में पूछे जाने पर शुक्रवार को कुलगाम में पत्रकारों को उमर अब्दुल्ला ने बताया, "अधिकतर सीटों पर हमारे बीच आम सहमति बन गई है. कुछ सीटों पर हम और कुछ सीटों पर क्षेत्रीय कांग्रेस नेता अड़े हैं. आज हम फिर चर्चा करेंगे और बाकी सीटों को गठबंधन की सीमा में लाने के प्रयास करेंगे और अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे."
देखिए, और क्या बोले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता:
#WATCH | Kulgam: On seat-sharing between National Conference and Congress for Jammu and Kashmir assembly elections, Jammu and Kashmir National Conference leader Omar Abdullah says, "We have reached a consensus on most of the seats. We are adamant on some seats and regional… pic.twitter.com/HSYp0xEYEe
— ANI (@ANI) August 23, 2024
J&K को लेकर BJP में भी बैठकों का दौर जारी
इस बीच, बीजेपी की भी अहम बैठक हुई. सूत्रों के हवाले से पता चला कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम माधव के साथ मीटिंग ली, जिसमें संगठन महामंत्री अशोक कॉल भी थे. अब दिल्ली में बीजेपी की शाम चार बजे बड़ी मीटिंग होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना और संगठन महामंत्री अशोक कॉल इसमें मौजूद रहेंगे. पार्टी की ओर से इसके अलावा जम्मू कश्मीर बीजेपी के नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है.
जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव कब-कब?
एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने एक दिन पहले 22 अगस्त, 2024 को जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को आखिरी रूप दे दिया गया है. उनके मुताबिक, "गठजोड़ सही रूट पर है. अल्लाह ने चाहा तो यह सुचारू रूप से चलेगा. अंतिम रूप दे दिया गया है." जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण के तहत चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, 14 की मौत, भारतीय यात्री बस में कुल 40 थे सवार