Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जी तोड़ मेहनत कर रही है. रविवार (25 अगस्त) को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
रविवार की हुई बैठक के बाद बीजेपी ने सोमवार (26 अगस्त) को पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस लिस्ट को जारी किया. बता दें कि लिस्ट का जारी करना काफी हंगामेदार रहा और बीजेपी को इसे डिलीट करके दूसरी लिस्ट जारी करनी पड़ी. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है?
44 कैंडिडेट्स की लिस्ट को बदला
बीजेपी ने जम्मू कश्मीर के तीन चरणों के लिए सुबह 10 बजे 44 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी, जिसे थोड़ी ही देर में डिलीट किया गया. इस लिस्ट के बाद जम्मू बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. बताया गया कि प्रदर्शन के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना अपने कैबिन में चले और उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया.
कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद दो घंटे बाद बीजेपी ने पहले चरण के 15 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के बाद रविंद्र रैना बोले, 'पार्टी का फोकस अभी 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव पर है.' तीन घंटे बाद ही बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी की जिसमें सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम शामिल है. भाजपा ने जम्मू कश्मीर के कोकरनाग सीट से रोशन हुसैन गुर्जर को टिकट दिया है यानी कि अब तक कुल 16 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है.
क्यों डिलीट की पहली लिस्ट?
भारतीय जनता पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट डिलीट करने पर सफाई दी है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि पहली लिस्ट को टाइपिंग एरर की वजह से रद्द कर दिया गया. दरअसल, पहली लिस्ट में ओमी खजुरिया का नाम शामिल नहीं था और उन्हीं के समर्थक पार्टी दफ्तर में नारे लगा रहे थे.
भाजपा ने अपनी पहली सूची में पाम्पोर से इंजी. सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, इन्दरवल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को उम्मीदवार घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: 9 साल बाद पाकिस्तान जाएंगे नरेंद्र मोदी...शहबाज शरीफ के बुलावे पर क्या है PM का प्लान? आया ये अपडेट