Jammu Kashmir 2nd Phase Voting: 26 सीटें, 239 उम्मीदवार... जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए मतदान आज, यहां समझें पूरा नंबर गेम
जम्मू कश्मीर में तीन चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 26 सीटों पर वोटिंग है. अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीट पर मतदान.
जम्मू कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग होगी. इस चरण में 26 सीटों पर मतदान होना है, इनपर 239 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं. दूसरे चरण में मध्य कश्मीर के तीन जिले - श्रीनगर, गंदेरबल और बडगाम भी शामिल होंगे.इसके साथ ही इस चरण में सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के साथ-साथ जम्मू के रियासी में भी वोटिंग होगी. इन इलाकों में पिछले तीन सालों में कई आतंकी हमले हुए हैं.
5 पूर्व मंत्री, 10 पूर्व विधायक भी मैदान में
इस चरण में 26 विधानसभा क्षेत्रों के 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा, दूसरे चरण में पांच पूर्व मंत्री और 10 पूर्व विधायक भी मैदान में हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जम्मू-कश्मीर के 26 विधानसभा क्षेत्रों में 3,500 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 13,000 से अधिक मतदान कर्मचारियों को तैनात किया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हर मतदान केंद्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दूसरे दौर का मतदान भयमुक्त माहौल में हो.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कल होगी दूसरे फेज की वोटिंग
— ABP News (@ABPNews) September 24, 2024
देखिए, 'पब्लिक इंटरेस्ट' शीरीन (@Sheerin_sherry) के साथhttps://t.co/smwhXURgtc #PublicInterestOnABP #JammuKashmirElection #JammuKashmirElections #Jammu #Kashmir pic.twitter.com/6Blo7qXI5X
बुधवार को मतदान समाप्त होने के बाद जिन ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखी जाएंगी, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और उन्हें चौबीसों घंटे डिजिटल निगरानी में रखा जाएगा.
8 अक्टूबर को नतीजे
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को वोट डाले गए थे. वहीं, दूसरे चरण में 26 सीट पर बुधवार को, जबकि तीसरे चरण में 40 सीट पर एक अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के 10 फैक्ट
- 6 जिलों की 26 सीटों पर मतदान, 239 उम्मीदवार, 25.78 लाख वोटर.
- 26 सीटों में जम्मू की 11 और कश्मीर की 15 सीटें हैं.
किस जिले की कितनी सीटों पर मतदान
1. गंदेरबल (कश्मीर क्षेत्र) - 2 सीट – 21 उम्मीदवार
2. श्रीनगर (कश्मीर क्षेत्र) - 8 सीट – 93 उम्मीदवार
3. बडगाम (कश्मीर क्षेत्र) – 5 सीट – 46 उम्मीदवार
4. रियासी (जम्मू क्षेत्र) - 3 सीट – 20 उम्मीदवार
5. राजौरी (जम्मू क्षेत्र) - 5 सीट – 34 उम्मीदवार
6. पुंछ (जम्मू क्षेत्र) - 3 सीट – 25 उम्मीदवार
जम्मू कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण से जुड़े अन्य फैक्ट
- उम्मीदवारों की संख्या – 239
- पुरुष उम्मीदवार – 233 (कुल का 97.5%)
- महिला उम्मीदवार – 6 (कुल का 2.5 %)
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
- निर्दलीय – 99
- जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी – 26
- जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस – 20
- भाजपा – 17
- जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी – 16
- कांग्रेस – 6
- सपा – 5
- एनसीपी – 4
कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले?
- आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार - 49 (21%)
- गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार: 37 (16%)
- महिलाओं के खिलाफ अपराध: 7 उम्मीदवार
131 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में
- कुल करोड़पति उम्मीदवार – 131 (55%)
- जेकेपीडीपी – 19 (73 %)
- जेकेएनसी – 18 (90 %)
- भाजपा – 13 (76 %)
- कांग्रेस - 6 (100%)
तीन सबसे अमीर उम्मीदवार
- सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी (जेकेएपी) - चन्नपोरा सीट - 165 करोड़ रुपये
- तारिक हमीद कर्रा (कांग्रेस) - सेंट्रल शाल्टेंग सीट - 148 करोड़ रुपये
- मुश्ताक गुरो (जेकेएनसी) - चन्नपोरा सीट - 94 करोड़ रुपये
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
- मोहम्मद अकरम (S/O खादम हुसैन) (निर्दलीय) – सुरनकोट सीट – 500 रुपये
- रविन्द्र रैना (भाजपा – प्रदेश अध्यक्ष) – नौशेरा सीट – 1,000 रुपये
- समीर अहमद भट (एनआरपीआई) – सेंट्रल शाल्टेंग सीट – 1,694 रुपये
दूसरे चरण की VIP सीटें और उम्मीदवार
श्री माता वैष्णो देवी सीट: श्री माता वैष्णो देवी सीट पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. क्या अयोध्या (2024 के लोकसभा चुनाव) में हार के बाद भाजपा इसे जीत पाएगी?
कौन कौन उम्मीदवार मैदान में?
- बलदेव राज शर्मा (भाजपा)
- भूपिंदर सिंह (कांग्रेस)
- प्रताप कृष्ण शर्मा (जेकेपीडीपी)
गंदरबल और बडगाम सीट: दोनों सीटों पर एनसी से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं. 2009 -2015 तक जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बेटे हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव बारामूला सीट से 2,04,142 वोटों के अंतर से हारे.
चन्नापोरा सीट: सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जम्मू एवं कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रहे हैं.
नौशेरा सीट: यहां से बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना मैदान में हैं. नौशेरा से ही पूर्व विधायक हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति सिर्फ 1000 रुपये घोषित की है.
सेंट्रल शाल्टेंग सीट: जम्मू और कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा मैदान में हैं. पहले पीडीपी में थे. जम्मू और कश्मीर के पूर्व मंत्री रहे हैं. दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी संपत्ति 148 करोड़ रुपये से अधिक की है.