Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन आया है. गुरुवार (19 सितंबर, 2024) को उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कड़ी नसीहत देते हुए आईना दिखाने की कोशिश की. समाचार एजेंसी एएनआई से बडगाम में बातचीत के दौरान वह बोले कि उन्हें (पाकिस्तान के संदर्भ में) हमारे चुनाव में दखल नहीं देना चाहिए. वे पाक के लोकतंत्र को बचाएं और उन्हें पहले पाकिस्तान देखना चाहिए.
यह पूछे जाने पर कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पाकिस्तान एक ही पेज पर हैं. आप इस पर क्या कहेंगे? उमर अब्दुल्ला बोले, "यह किसने कहा है? यह कौन हैं...पाकिस्तान को हमसे क्या लेना-देना, हम तो पाक का हिस्सा हैं ही नहीं. वे अपना मुल्क संभालें और हमको अपना देश संभालने दीजिए. उनका हमारे चुनाव में दखल देना और इलेक्शन के बीच टिप्पणी करना, मुझे नहीं लगता है कि यह सब ठीक बातें हैं. वे अपने लोकतंत्र को बचाएं और हम अपने लोकतंत्र में हिस्सा ले रहे हैं."
पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने क्या कहा?
दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने टीवी पत्रकार हामिद मीर से कैपिटल टॉक शो के दौरान कहा, "जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैं."
BJP ने बनाया बड़ा मुद्दा, कांग्रेस को घेरा!
ख्वाजा आसिफ की टिप्पणी के बाद बीजेपी ने इसे चुनावी समर के बीच मुद्दा बनाने की कोशिश की और कांग्रेस को जमकर घेरना चाहा. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल के वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि जम्मू कश्मीर के 'स्पेशल स्टेट्स' वापसी के मुद्दे पर पाकिस्तान और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की राय एक है.
कांग्रेस का अनुच्छेद पर क्या रहा है स्टैंड?
जम्मू और कश्मीर में अगस्त 2019 में वहां का स्पेशल स्टेट्स और राज्य का दर्जा छिन जाने के बाद अब पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है. विस चुनाव में 'अनुच्छेद 370' एक बड़ा मुद्दा है. एनसी की ओर से जहां अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात बार-बार कही गई, वहीं कांग्रेस ने इस बारे में पूरी तरह से चुप्पी साधी. पार्टी मैनिफेस्टो में भी उसका जिक्र नहीं है. हालांकि, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः एक देश, एक चुनाव पर योगेंद्र यादव ने बताया PM नरेंद्र मोदी का शौक! बोले- पहले दवा दी जाती है और फिर...