Jammu Kashmir Election Exit Poll: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में पूरे हो गए हैं. मंगलवार (08 अक्टूबर) को चुनाव के नतीजे भी सबके सामने होंगे. बीते रोज इसके एग्जिट पोल भी सामने आए, जिसमें कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही हैं, लेकिन वह फिर भी बहुमत के आंकड़े से पीछे रह सकती है. वहीं भाजपा की बात करें तो पार्टी का कहना है कि उसे जम्मू में अच्छी बढ़त है. भाजपा के पांच ऐसे सदस्य हैं, जो पार्टी के लिए किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं. 


जम्मू कश्मीर में कल यानी 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए पांच ऐसे सदस्य हैं जो पार्टी के लिए किंग मेकर बन सकते हैं. इनमें से सबसे पहला नाम है संगीता डोगरा, जो जम्मू कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. दूसरे नंबर पर है सुशील सेठी जो कि पेशे से वकील हैं और पार्टी प्रवक्ता हैं. तीसरे नंबर पर हैं अशोक कौल, जो कि कश्मीरी पंडित हैं और जम्मू कश्मीर भाजपा में महामंत्री हैं. चौथे नंबर पर हैं रजनी सेठी यह भी जम्मू कश्मीर भाजपा की प्रवक्ता हैं. पांचवें नंबर पर हैं फरीदा खान, जो जम्मू कश्मीर भाजपा में सचिव हैं और पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता हैं.


कई निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में हैं बीजेपी के नेता


न केवल यह पांच सदस्य बल्कि बीजेपी के कई सीनियर नेता अल्ताफ बुखारी और सज्जाद लोन समेत जीतने वाले संभावित निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में अभी से ही हैं. भाजपा का कहना है कि जम्मू रीजन में भाजपा को भारी बढ़त है. पार्टी उम्मीद जता रही है कि 29 से 32 सीट वह जीत सकती है और सरकार गठन के लिए भाजपा को 14 से 17 विधायकों का समर्थन जुटाना पड़ सकता है.


सूत्रों की मानें तो कश्मीर घाटी में मौजूद 7 से 8 निर्दलीय विधायक ऐसे हैं, जो भाजपा को समर्थन दे सकते हैं. इसके अलावा एलजी की ओर से नामित किए जाने वाले पांच विधायकों का भी समर्थन भाजपा को होगा.


किसके साथ जा सकती है महबूबा मुफ्ती की पीडीपी


वहीं कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का कहना है चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए वह महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है. ऐसे में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए पीडीपी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. एग्जिट पोल में ये बताया गया है कि पीडीपी चार से 12 सीटें जीत सकती हैं. पीडीपी न केवल कांग्रेस बल्कि बीजेपी के लिए भी किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकती है.


यह भी पढ़ें- J&K Elections 2024: क्या PDP के साथ जाएगी NC? चुनावी नतीजों से ऐन पहले फारूक अब्दुल्ला ने दे दिया बड़ा बयान