BJP Star Campaigner List: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ताजा घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तक के नाम हैं. 


जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह के साथ-साथ स्मृति ईरानी, जनरल वीके सिंह, कविंद्र गुप्ता, निर्मल सिंह को स्टार प्रचारक बनाया गया है. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 40 नाम हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल किया गया है. इससे पहले बीजेपी ने पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की भी लिस्ट जारी की थी. 


कौन-कैन हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर, भजनलाल शर्मा, राम माधव, तरुण चुग, आशीष सूद, जुगल किशोर शर्मा भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.


44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर ली वापस 


बीजेपी ने सोमवार (26 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की पहली सूची वापस लेने के बाद दो संशोधित सूचियां जारी कीं. पार्टी ने अब पहले चरण के लिए कुल 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पहली संशोधित सूची में 15 और दूसरी में केवल एक नाम है. 


पहली लिस्ट में क्या था?


पहले जारी की गई सूची में पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम थे लेकिन, पहली संशोधित सूची में दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम हटा दिए गए और अब दूसरी सूची में केवल एक नाम है. 


पार्टी ने अपनी संशोधित सूची में पंपोर, शोपियां, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग और कोकरनाग (एसटी) जैसी कश्मीर सीटों को शामिल किया है. 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं और उस समय जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य था. नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में उभरी कांग्रेस से चुनौती का सामना करने के लिए बीजेपी हरसंभव प्रयास कर रही है, खासकर जम्मू क्षेत्र में जो 2014 से बीजेपी का गढ़ रहा है. 


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहां से दिया टिकट