Jammu Kashmir Elections 2024: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गठबंधन (इंडिया ब्लॉक के संदर्भ में) वालों को अब डरने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब बीजेपी की संपूर्ण सरकार नहीं है. मोदी सरकार की टांग टूट चुकी है. फिर भी उनके नुमाइंदे बोलते हैं कि सरकार मजबूत है. 


केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) जम्मू-कश्मीर में बुधवार (11 सितंबर, 2024) को चुनावी जन सभा के दौरान कांग्रेस चीफ बोले, "गठबंधन वाले डरें नहीं. आज माइनॉरिटी गवर्नमेंट (अल्पमत की सरकार) है. बीजेपी की अपने बलबूते की सरकार नहीं है, जिसकी एक टांग टूट चुकी है. एक टांग टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने दी है, जबकि जेडी(यू) के नीतीश कुमार ने एक हाथ दिया है. उसके बल पर वे लोग चल रहे हैं."


सुनें, अनंतनाग की जन सभा के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कुछ कहा?:






हमारे गठबंधन से BJP बौखला गई है- मल्लिकार्जुन खरगे


मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पीच के दौरान कहा, "कांग्रेस और एनसी का गठबंधन देख बीजेपी बौखलाई हुई. ऐसे में वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी के लोग इंडिया ब्लॉक की एकता को देखकर डर गए हैं. जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी पीएम मोदी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वे 'झूठों के सरदार' हैं. हालांकि, हम सच बोलने वाले लोग हैं. हमने सच बोलकर देश को दशकों तक आगे बढ़ाया है."


J&K के लोगों को INC-NC की 5 गारंटियां भी गिनाईं


चुनावी रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने यूटी के लोगों को वे पांच गारंटियां गिनाईं, जो उन्हें कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सत्ता में आने के बाद देंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसी का वादा है कि वह यूटी में उन परिवारों की महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देंगे, जो घर का पालन-पोषण करती हैं, जबकि महिलाओं को पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः ये हैं 5 सबसे सटीक एग्जिट पोल, तीसरा वाला देखकर पकड़ लेंगे सिर