J&K Assembly elections 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (22 अगस्त) को श्रीनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने कहा, 'कांग्रेस गठबंधन करेगी लेकिन अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान की कीमत पर नहीं.'
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर में हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों नेता विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन को अंतिम रूप देंगे.
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल करना हमारी और इंडिया गठबंधन (INDIA Bloc) की प्राथमिकता है. उम्मीद थी कि चुनाव से पहले यह होगा है, लेकिन अब चुनाव घोषित हो चुके हैं. उम्मीद है कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल किए जाएंगे.'
राहुल गांधी ने किया ये वादा
राहुल गांधी ने कहा, 'आजादी के बाद ये पहला मौका है जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया है. हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लोकतांत्रित अधिकार वापस दिए जाएं. जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व हमारे लिए सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है.'
'गठबंधन बनाने को तैयार है कांग्रेस'
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस गठबंधन बनाने के लिए राजी है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस गठबंधन बनाने में रुचि रखती है. खरगे ने बताया कि खुद राहुल गांधी भी अन्य राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं.
बैठक के बाद क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. गठबंधन पटरी पर है और भगवान की कृपा से यह आगे भी जारी रहेगा. इसे अंतिम रूप दे दिया गया है, आज शाम तक इसे मंजूरी मिल जाएगी. यह सभी 90 सीटों पर हुआ है.'
नेशनल कॉन्फ्रेंस व PDP के जम्मू-कश्मीर चुनाव में साथ आने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'कांग्रेस और हम एक साथ हैं, तारिगामी साहब (CPM के एम.वाई. तारिगामी) भी हमारे साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ होंगे जिससे हम लोग भारी बहुमत से जीतकर लोगों की बेहतरी के लिए काम कर सकें."
क्या है फारूक अब्दुल्ला की चिंता?
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे लिए राज्य का दर्जा सबसे बड़ी चिंता है और हम राज्य की सारी शक्तियाँ चाहते हैं. वहीं फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी (People's Democratic Party) के साथ गठबंधन के सवाल का भी जवाब दिया.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है, जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. वहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.
पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. यह मतदाता केंद्र कुल 9,169 स्थानों पर बनाए जाएंगे. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9,506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. हर मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं. जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 74 जनरल, नौ एसटी और सात एससी सीटें हैं.
ये भी पढ़ें: Shambu Border: अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, SC ने दिया पंजाब-हरियाणा सरकारों को किसानों संग बातचीत का निर्देश