Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. राज्य में आचार सहिंता के उल्लघंन के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज की गईं. इसके तहत पांच सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि 23 चेतावनियां जारी की गई और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 48 मामलों में जांच जारी है. 


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 16 अगस्त को लागू हुई थी. बयान में कहा गया है कि पूरे जम्मू-कश्मीर में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 175 मामले सामने आए हैं, जिनमें राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के खिलाफ 96 और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ 53 मामले शामिल हैं. 


'निराधार और झूठी' पाई गईं 89 शिकायतें


हालांकि, 89 शिकायतें खारिज कर दी गई हैं क्योंकि ये 'निराधार और झूठी' पाई गईं. बयान में कहा गया है कि राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए श्रीनगर में अधिकारियों द्वारा पांच सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ जांच शुरू की गई है. बयान के अनुसार 23 मामलों में उल्लंघनकर्ताओं को चेतावनी जारी की गई जबकि गंभीर प्रकृति के उल्लंघन के नौ मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. 


48 मामलों में जांच शुरू


बयान में कहा गया है कि 48 मामलों में जांच शुरू कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. जम्मू कश्मीर में पहले दो पार्टियों का दबदबा हुआ करता था, लेकिन 370 हटने के बाद अब भाजपा, कांगेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.  


यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: सीबीआई के वकील की लेट-लतीफी पर बिगड़े HC के जज, तंज कस पूछा- आरोपी को बेल दे दूं?