Jammu Kashmir Elections: जो गुलाम नबी कांग्रेस से हो गए थे आजाद, वो करेंगे कमबैक? J&K चुनाव से पहले INC ने दिया ऑफर, अल्का लांबा बोलीं ये बात
Jammu Kashmir: गुलाम नबी आजाद के दोबारा कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मीडिया से बात की. अलका लांबा ने कहा कि आजाद जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
![Jammu Kashmir Elections: जो गुलाम नबी कांग्रेस से हो गए थे आजाद, वो करेंगे कमबैक? J&K चुनाव से पहले INC ने दिया ऑफर, अल्का लांबा बोलीं ये बात Jammu Kashmir elections Alka Lamba on Ghulam Nabi azad rejoining congress says we have a big heart for those who have left Jammu Kashmir Elections: जो गुलाम नबी कांग्रेस से हो गए थे आजाद, वो करेंगे कमबैक? J&K चुनाव से पहले INC ने दिया ऑफर, अल्का लांबा बोलीं ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/3bd9b02de3aae99b8bc8d5b19343631c1723980699258426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghulam Nabi azad: जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल अपने चरम पर है. इसी कड़ी में नेताओं के दूसरे राजनीतिक दलों में जाने को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस कड़ी में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को लेकर बात की.
अलका लांबा ने कहा, 'कांग्रेस उन लोगों के लिए बड़ा दिल रखती है जो उसे छोड़कर गए हैं. वे फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.' हालांकि, अलका लांबा के इस बयान के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने रविवार (18 अगस्त) को अपने अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया.
क्या बोले सलमान निजामी?
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रवक्ता सलमान निजामी ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से अटकलें लगाई जा रही हैं कि जी एन आजाद से कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी में वापसी के लिए संपर्क किया है. निजामी ने कहा कि ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं.
'किसी भी कांग्रेस नेता से संपर्क नहीं किया'
उन्होंने कहा, 'आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद से उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता से संपर्क नहीं किया है, न ही किसी ने उनसे सीधे या परोक्ष रूप से संपर्क किया है.' उन्होंने आगे कहा कि इन झूठी खबरों का उद्देश्य भ्रम पैदा करना और डीपीएपी को कमजोर करना है. निजामी ने पार्टी सदस्यों से एकजुट और सतर्क रहने का आग्रह किया और उन्हें ऐसे किसी जाल में न फंसने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि आजाद डीपीएपी के प्रति प्रतिबद्ध हैं और उनके कांग्रेस में लौटने की कोई योजना नहीं है.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा पर क्या कहा?
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने शनिवार (17 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा को लोकतंत्र की जीत बताया और चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस प्रमुख लांबा ने मीडिया से कहा, 'यह लोकतंत्र की जीत है. यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की जीत है. दस साल के लंबे इंतजार के बाद यहां लोकतंत्र बहाल हो रहा है.'
अलका लांबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों को सरकार बनाने के लिए अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा और उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी को बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस ने आज से अपना अभियान शुरू कर दिया है.
'चुनाव प्रचार के लिए आएंगे बड़े नेता'
उन्होंने कहा, 'हम पूरी कोशिश करेंगे कि बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी जैसे मुद्दों का समाधान हो. हमें उम्मीद है कि हम यहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सितंबर में चुनाव प्रचार के लिए कश्मीर आएंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी चुनावों के लिए गठबंधन करेगी, कांग्रेस नेता ने कहा कि चर्चा पहले से ही चल रही है और पार्टी जल्द ही गठबंधन और सीट बंटवारे पर निर्णय लेगी. नेतृत्व परिवर्तन पर लांबा ने कहा कि नई दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ चर्चा की, जिसके परिणामस्वरूप यहां भूमिकाओं में बदलाव हुआ. पार्टी ने शुक्रवार को तारिक हमीद कर्रा को वकार रसूल वानी के स्थान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)